काबुल. अफगानिस्तान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजकर 46 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की गहराई जमीन से 267 किमी नीचे थी. इससे पहले एक दिन पहले ही इंडोनेशिया के बाली द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 4.9 तीव्रता का भूकंप बाली के करंगसेम जिले के शहर अमलापुरा से 35 किलोमीटर (22 मील) उत्तर में केंद्रित था.
इसकी 9.6 किलोमीटर (6 मील) की उथली गहराई के कारण लोगों को बाहर भागना पड़ सकता है. इंडोनेशिया के बाली द्वीप में मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप और दो बाद के झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत फैल गई लेकिन नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर
नहीं है. कई निवासी और पर्यटक अपने घरों और होटलों से निकलकर ऊंचे स्थानों की ओर भागे, लेकिन स्थिति तब सामान्य हो गई जब उन्हें यह संदेश मिला कि भूकंप से सुनामी आने की कोई संभावना नहीं है.