तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘ काव्य कलश ‘ सह साहित्यकार द्वय रघुवीर सहाय एवं इलाचंद्र जोशी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित
साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘ काव्य कलश ‘ सह साहित्यकार द्वय रघुवीर सहाय एवं इलाचंद्र जोशी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी जी तथा संचालन श्री सूरज सिंह राजपूत ने की । जबकि कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत वक्तव्य साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुई । इसके बाद साहित्यकार द्वय के चित्र पर सामुहिक पुष्पार्पण एवं उनकी संक्षिप्त साहित्यिक जीवन परिचय का पाठ क्रमश: श्री कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ एवं डाॅ. अशोक पाठक ‘सनेही’ द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात् शहर के उपस्थित अनेक नामचीन रचनाकारों द्वारा समसामयिक, प्रेरक, श्रृंगार के साथ विरह एवं राजनैतिक व्यंग्य पर गीत / कविताएँ पढी गई। इसमें सर्वश्री / श्रीमती सुस्मिता मिश्रा, हरिहर राय चौहान, नीलिमा पाण्डेय, सविता सिंह ‘मीरा’, शिप्रा सैनी ‘मौर्या’, डाॅ. उदय प्रताप हयात, शीतल प्रसाद दूबे, शकुंतला शर्मा, बलविन्दर सिंह, वीणा कुमारी नंदिनी, कुमार राजेन्द्र गोस्वामी, शिव नन्दन सिंह , ममता मनीष, राज रामगढी, ऋषभदेव राठौर ,
कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , माधवी उपाध्याय ,उमा पाण्डेय, विमल किशोर विमल, उषा झा, क्षमाश्री दूबे , जितेश तिवारी, डॉ. संजय पाठक ‘सनेही’ , भंजदेव देवेंद्र कुमार व्यथित, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ एवं सूरज सिंह ‘राजपूत’ प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा की उपस्थिति सराहनीय रही ।
कार्यक्रम के अंत में सामुहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुई।