मौउभंडार बाजार मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ और नेताओ के द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन
घाटशिला के कांग्रेस पार्टी के कद्दावर और जुझारू नेता श्री सनत कालटू चक्रवर्ती जी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर आज मौउभंडार बाजार मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ और नेताओ के द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया..!
श्री सनत कालटू चक्रवर्ती जी ने कहा के देश में बेरोजगारी है, महंगाई है, भ्रष्टाचार है, गरीबी और भुखमरी के मामले में देश अफ्रीका के देशो से भी पीछे हो गया है और सरकार सिर्फ अंबानी और अडानी की सेवा में लगा है
कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग के हित की बात करता है ..
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यजीत शीट,शमशाद खान,जगमोहन शर्मा, कन्हैया शर्मा, मंजर हुसैन,गोपाल शर्मा, अजय दे, मानव दास, प्रमोद सिंह, सपन घोष, मो.मुख्तार,राजा दत्ता,संजीव पंडित,संजय बेरा,प्रदीप पटेल,संदीप कुमार,मो. जमील,अमिताभ सिंह, इंद्रजीत सिंह, फसीह अहमद, अज्जू खान,अब्दुल सुभान, बाबू,आफताब खान,दानिश अहमद,जियाउल हक,अयान खान, श्रवण सिंह गिल, फैयाज अहमद,अफाक मंजर,मो.अयान, विश्वनाथ प्रताप आदि मौजुद रहे ..