*उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने आज समाहरणालय के पहले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया*
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने आज दिनांक 30 नवंबर 2022 को समाहरणालय के पहले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्री – मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है। उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को इसका प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी, सहित अन्य उपस्थित थे।
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा, श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में तृतीय त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की आहूत बैठक सम्पन्न*
∆ *बैठक में बोले उपायुक्त – किसानों को ऋण देने में लापरवाही न बरतें बैंक; किसानो को प्रमोट करने की है आवश्यकता, सभी शाखा समन्वय बनाकर करें कार्य*
*∆ बैंको को जो लक्ष्य मिला है उसे पूर्ण करने में दिखाएं रुचि, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी*
आज दिनांक 30.11.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में तृतीय त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सीडी रेश्यो (ऋण/जमा अनुपात), वार्षिक ऋण योजना, वार्षिक ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों की समीक्षा, सूक्ष्म एवं लघु तथा मध्यम उद्योग की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि योजना, विभिन्न ऋण में एनपीए की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भेजे ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना, छात्रों के बचत खाता बैंकों में खोलने, नगर पंचायत द्वारा गृह ऋण आवेदकों को नक्शा पास कराने में हो रही असुविधा सहित अन्यान्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*समन्वय स्थापित कर कार्य करें बैंक*
बैठक के दौरान सीडी रेश्यो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि सभी बैंक प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन में बैंको का अहम रोल निभाते हैं। आप सबकी लापरवाही के कारण जिले के कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। अपनी जिम्मेवारी को समझें एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध निष्ठापूर्वक कार्य करें। ग्राहकों को बिना वजह बैंकों का चक्कर ना लगवाएं, छोटी छोटी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर समाधान करें एवं बैंकों की एक साफ और सहयोगात्मक छवि को पेश करें।
*केसीसी ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी*
वहीं उन्होंने केसीसी अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि लोग आपके बैंक में पैसे जमा करवाते हैं फिर भी किसानों को लोन देने में क्या परेशानी हो रही है बताएं? उन्होंने कहा कि किसान ही हैं जिन्हे प्रमोट करने की आवश्यकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शिथिलता बरतने एवं काफी धीमा उपलब्धि रहने के कारण गहरी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जो भी लंबित आवेदन हैं उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपनी स्थिति को सुधारें एवं लोगों में अपनी अच्छी छवि पेश करें।
*सीडी रैश्यो के गैप को ठीक करने में रुचि दिखाएं बैंक*
उन्होंने विभिन्न बैंकों के सीडी रेश्यो के लक्ष्य से नीचे रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग अपनी जिम्मेवारी समझें, सही से अपना कर्तव्य पालन करें ताकि सीडी रेशियो के गैप को सही किया जा सके। वहीं उन्होंने एग्रीकल्चर, एमएसएमई, प्रायोरिटी एवं नॉन प्रायोरिटी सेक्टर में एसीपी उपलब्धि की समीक्षा में असंतोष प्रकट किया एवं गैप को ठीक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें*
वहीं बैठक के दौरान बताया गया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए आवेदनों में विभिन्न बैंकों के द्वारा कुल 751 केसीसी के लाभुकों को, 383 स्वयं सहायता समूह के लाभुकों को, 183 मुद्रा/एमएसएमई के लाभुकों को, 14 पीएमईजीपी के लाभुकों को संबंधित ऋण से आच्छादित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इसमें भी जितने शेष आवेदन बचे हैं उसका निष्पादन जल्द करें।
वहीं उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में भौतिक लक्ष्य 137 के विरुद्ध 232 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमे से 53 आवेदन बैंक के द्वारा स्वीकृत किया गया एवं 27 आवेदको को ऋण की स्वीकृति दी गई जबकि 141 आवेदन को निरस्त किया गया। उपायुक्त ने पृच्छा करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि इतने ज्यादा आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। उपायुक्त ने बैंको से कहा कि छोटी छोटी वजहों से आवेदन को रिजेक्ट न करें साथ ही उन्होंने लक्ष्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
*बच्चों के बचत खाता खोलने में अरुचि न दिखाएं बैंक, सभी का खाता खोलना सुनिश्चित करें*
वहीं बैंको के द्वारा छात्रों के बचत खाता खोलने की समीक्षा की गई जिसमे उपायुक्त ने बताया कि बैंक इसमें अच्छे से सहयोग नहीं कर रहा है जिसके कारण अभी भी लगभग 44250 आवेदन पेंडिंग हैं। उन्होंने निदेेश दिया कि सभी बैंक अपने अपने शाखा में प्राथमिकता के तौर पर लंबित सभी बचत खाता को अनिवार्य रूप से खोलें। ताकि बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का उचित लाभ समय पर मिल सके। वहीं उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत किए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि में दोनो नगर निकायवार प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित आवेदन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
आहूत बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा रानी सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी सहित भारतीय रिजर्व बैंक से प्रतिनिधि, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुदीप्तो बनर्जी सहित सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
*उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी सहित अन्य अधिकारियों ने जिला राजस्व शाखा के सेवानिवृत लिपिक श्री विजय कुमार को शॉल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर संयुक्त रूप से दी विदाई*
आज दिनांक 30.11.2022 को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला राजस्व शाखा के सेवानिवृत लिपिक श्री विजय कुमार को शॉल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी संयुक्त रूप विदाई दी गई।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने लिपिक की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में स्वस्थ, सुखप्रद जीवन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृति एवं स्थानांतरण तो लगा हुआ ही रहता है। कार्यालय में कार्य निष्पादन करने में इनका अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए ने कहा कि वे सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे। अपने कार्यकाल में वे सभी लोगों को एक साथ लेकर कार्य करने में विश्वास रखते थे।
इस मौके पर सभी अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, शॉल, डायरी-कलम, सहित अन्य प्रकार का कई प्रकार के उपहार भेंट किया गया।
इस मौके पर उपरोक्त अधिकारियों के अलावा राजस्व कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करमाटांड़ (विद्यासागर) श्री अजफर हसनैन ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों एवं पीडीएस दुकानों का निरीक्षण*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 30.11.2022 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करमाटांड़ (विद्यासागर) श्री अजफर हसनैन द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सीताकाटा, करमाटांड़, अलगचुंवा, नवाडीह एवं फोफनाद स्थित 19 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं 15 जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं एवं समूहों का औचक निरिक्षण किया गया।
औचक निरिक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका एवं सहायिका से आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों की संख्या, अंतिम THR उपलब्ध कराने की तिथि कुपोषित बच्चों की संख्या, टिकाकरण की स्थिति, धातृ माताओं की संख्या एवं टिकाकरण , स्टॉक संबंधी पंजी की स्थिति, हेण्ड वास प्रैक्टिस की स्थिति से संबंधित बिंदुओं पर निरिक्षण किया गया ।
निरिक्षण के क्रम में कुछ केन्द्रों पर सेविका / सहायिका अनुपस्थित पाई गई, जिससे कारण पृच्छा कि गई।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया की केन्द्रों का संचालन नियमानुसार किया जाय तथा बच्चों / लाभूक महिलाओं को ससमय निर्धारित मात्रा में पोषाहार का वितरण करना सुनिश्चित करें, जिनके द्वारा लापरवाही बरती जायेगी उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम उक्त पंचायतों में स्थित 15 जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं एवं समूहों के बीच सूचनापट्ट की स्थिति, स्टॉक की स्थिति, वितरण पंजी, किस माह का अनाज प्राप्त हुआ है एवं वितरण हुआ है, लाभुकों का बयान से संबंधित बिन्दुओं पर जाँच की गई। जाँच के क्रम में कुछ दुकान बंद पाया गया जिससे कारण पृच्छा की गई है। सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं समूहों को कड़ी चेतावनी दी गई की ससमय निर्धारित मात्रा में खद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नियमानुसार सूचनापट्ट, रंग रोगन, सभी प्रकार की पंजी का अद्यतन करना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वाले जन वितरण प्रणाली बिक्रेता एवं समूहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के लिपिक श्री प्रभास कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।