कस्तूरबा विद्यालय में हिंसा के खिलाफ युवा की पोस्टर प्रतियोगिता
जमशेदपुर दिनांक 28 नवंबर 22 । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन (युवा) की ओर हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ” मुझे नही मेरे अधिकारो को सुरक्षित करो” 16 दिवसीय अभियान के तहत प्रखंड पोटका के कस्तुरबा गाॅधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्लस टू की किशोरियों के साथ पोस्टर राइटिंग प्रतियोगिता की गई, जिसका उद्देश्य था
लड़कियां अपने अधिकारों को जाने और लड़कियों,महिलाओं विकलांग लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को पहचाने एवं उनके साथ हो रही हिंसा को पहचाने ।किशोरियों ने रचनात्मक तरीके से पोस्टर बनाकर अपने संदेश को दर्शाया जैसे शिक्षा को लेकर लड़कियों के साथ हो रहे अंतर, खेल कूद में भेदभाव, जल्द विवाह, डायन प्रथा को लेकर अंधविश्वास,
विकलांग लड़कियों के साथ बलात्कार अपनी पसंद और सपनों की उड़ान को चित्र बनाकर बयान किया ।साथ ही विकलांगता और शिक्षा को लेकर किशोरियों ,ने जिसमें विकलांग किशोरी भी शामिल हुई ,खुद से एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसके माध्यम से यह संदेश दिया कि किस तरह से विकलांग लड़कियों को अवसर नहीं मिलता है, वे घर पर ही चुप रह जाती है और
अपनी पहचान नहीं बना पाती है। विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति ने इस तरह के अभियान की सराहना की और कहा कि लड़कियों को अपने अधिकार को जानना चाहिए ,जिससे वे अपने साथ हो रहे भेदभाव के लिए आवाज उठा सकती है लड़ सकती है और आगे बढ़ सकती है। इस प्रतियोगिता में कुल 70 किशोरियों ने भाग लिया और 21 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
प्रतियोगिता में चयनित लड़कियों को पुरस्कार दिया गया प्रथम स्थान- मामूनी कैवत, पूर्णिमा टुडू । द्वितीय स्थान- सुषमा गोप सीमा गोप । तृतीय स्थान -सुष्मिता सिंह पूनम नायक । चौथा स्थान- बेजें हेमरोम,दूली सोरेन एवं संतावना पुरस्कार के रूप में सभी प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया गया । युवा के सभी सदस्यों ने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया ।