वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दा फतेह
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सिख धर्म के संस्थापक,सेवा-त्याग की प्रतिमूर्ति श्री गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व की पावन बेला पर जुगसलाई गौरी शंकर रोड से मंगलवार को निकाली गई नगर कीर्तन में शामिल होकर पालकी साहब के आगे माथा टेक समहू संगत की सुख शांति एव भलाई के अरदास किया.इस के साथ ही श्रद्धालुगणों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे सड़क पर झाडू लगाकर सफाई की सेवा निभई.