बिरसानगर जोन 1b की सड़क बदहाल
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल को बिरसा नगर के स्थानीय लोगो से सड़क की सूचना मिलने पर भाजयुमो जिला प्रवक्ता बिरसानगर मंडल के प्रभारी अमित सिंह को उस स्थान पर भेजे। अमित सिंह उस सड़क की जायेजा लिया ।स्थानीय लोगों से बात की वहा के लोगो ने बताया तीन तीन बार विधायक सरयू राय आए सिर्फ आश्वासन दे कर चले गए 2 वर्षों से यहां की सड़क घातक बनी हुई हैं हमेशा दुर्घटना घटती रहती हैं अमित सिंह ने कहा चाचा विकास कहा कर रहे हैं उनका सिर्फ एक ही काम किताब और चिट्ठी लिखना अमित अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा जल्द से जल्द जेएनएसी में ज्ञापन देगे उसके बाद अगर पन्द्रह दिनों तक
कार्य शुरू नही होगी तो जेएनएसी घेरने का काम करेगे ।बिरसनगर मंडल के उपाध्यक्ष अनूप सिंह भी उपस्थित थे।