जेल अधीक्षक नरेंद्र सिंह की शानदार पहल कैदियों के बीच बाटेंगे दिवाली की खुशी
दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को घाघीडीह जेल प्रशासन द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का अयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री *नरेन्द्र सिंह*( पुलिस अधीक्षक,जमशेदपुर ) उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता-श्री *प्रसनजीत तिवारी* (कवि सहविचारक)
संचालन *कुमार संजय*( पुलिस अधिकारी तथा हास्य के सशक्त हस्ताक्षर ) द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम में आमंत्रित कवि एवम् कवयित्री निम्नलिखित हैं संतोष चौबे ( गज़लकार ) , सोनी सुगंधा ( कवयित्री ), अंकिता सिन्हा ( कवयित्री ) , लता मानेकर ( कवयित्री ) , पूनम महानंद ( कवयित्री ) , नवीन अग्रवाल ( हास्य कवि ), सोभा किरण ( कवयित्री ) , जीतेश तिवारी ( गीतकार ) तथा ओज के युवा हस्ताक्षर सूरज सिंह राजपूत उपस्थित रहेगें ।
संजय की उपस्थिति कैदियों की खुशी