श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी विजया मिलन सह कवियित्री सम्मेलन सम्पन्न
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास हुए शामिल
श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा रोड नंबर 13-14, आदित्यपुर-2 स्थित सांस्कृतिक मंडप प्रांगण में विजया मिलन सह कवियित्री सम्मेलन देर शाम सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में शहर की गणमान्य कवयित्रियों ने अपनी भावनाएं रचना के माध्यम से प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम में डॉ. रागिनी भूषण ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दी
डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. लता मानकर प्रियदर्शिनी, डॉ. संध्या सिन्हा, वीणा पाण्डेय ”भारती”, माधवी उपाध्याय, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, आरती श्रीवास्तव, पूनम महानन्द, सोनी सुगंधा, सुस्मिता मिश्रा, शोभा किरण, अंकिता सिन्हा, नीता चौधरी ने अपने हास्य व व्यंग्य रचनाओं से सभी श्रोताओं को सराबोर किया तो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को रुकते हुए सुनीता बेदी ने समसामयिक कविता पाठ कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी
[su_youtube url=”https://youtu.be/n-56EmVNkL0″]
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी, उदय सिंहदेव, भूपेन्द्र सिंह, पुरेंद्र नारायण सिंह, चंदन सिंह, अनुराग जयसवाल, राकेश सिंह, अम्बुज पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कवियों और साहित्यकारों का सम्मान उनके शासनकाल में खूब होता था वर्तमान सरकार ने उसे बंद करने का काम किया है मेरी सरकार बनी तो पुन: कवियों और साहित्यकारों के लिए सहायता राशि 5 लाख देने की योजना फिर से चालू की जाएगी उन्होंने कहा कि परिवार को एक जुट रखने में नारी शक्ति के योगदान को भूला नहीं जा सकता है और मंच मंचस्त सभी कवयित्रियों को समसामयिक रचना सुनाने के लिए आभार व्यक्त किया कवि सम्मेलन का संचालन डॉ अनीता शर्मा ने तथा अध्यक्षता डॉ रागिनी भूषण ने की
कार्यक्रम का संचालन संतोष चौबे, स्वागत भाषण पूजा कमेटी के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप अंजन, आशीष झा, बिनोद सिंह, स्वप्निल सिंह, पंकज सिंह, दीपक सिंह, शंकर शांडिल्य, गौरी शंकर तिवारी, रिंकु राय, मिथलेश झा, अजय मिश्रा, अरुण कुमार एवं अन्य का अहम योगदान रहा.