गायत्री परिवार का विजया दशमी मिलन समारोह संपन्न हुआ
जमशेदपुर ! गायत्री परिवार टाटानगर युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने गायत्री ज्ञान मंदिर,भालूबासा में संध्या 4 बजे से सामूहिक जाप के साथ दीप प्रज्वलन के साथ विजया दशमी मिलन समारोह सम्पन्न हुआ । इस अबसर पर 25 सितंबर को हुए स्वर्ण जयंती रक्तदान शिविर का समीक्षा किया गया ।
रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा ने सभी परिजनों का धन्यबाद ज्ञापन किया । जिनके माध्यम से मेगा रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । साथ ही साथ दुर्गा पूजा बिसर्जन जुलुश के पियाऊ शिविर के सफलता पर भी बिचार विमर्श हुआ । साथ ही आगे के दिनों में होने वाले मिशनरी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुआ ।
आज के आयोजन का मंच संचालन श्री शम्भूनाथ दुबेजी ने किया । इस अवसर पर प्रज्ञा महिला मंडल के अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा, जिला महिला प्रतिनिधि मंजू मोदी,डॉ पुष्कर बाला, सशि प्रभा वर्मा,गीता देवी, रूबी शर्मा के साथ संतोष गुप्ता,बासुदेव पाल,
पुष्पेंद्र कुमार,राहुल भगत, प्रशान्त कालिंदी,के पी मालाकार के साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।