ईद मिलाद उन नबी के मौके पर शहर में निकालने वाले जुलूस को लेकर जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूस की समाप्ति के उपरांत अनुमति मिलने के पश्चात स्थल छोड़ेंगे… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
असामाजिक तत्वों पर रखें विशेष निगरानी, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना वरीय पदाधिकारी को जरूर दें… श्री प्रभात कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं सीसीआर से पल पल की गतिविधि पर रखी जाएगी नजर
रविवार 9 अक्टूबर को ईद मिलाद उन नबी के मौके पर जमशेदपुर शहर में निकलने वाले जुलूस को लेकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग रविन्द्र भवन सभागार, साक्ची में की गई । इस मौके पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सिटी एसपी श्री के विजय शंकर, एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, एएसपी श्री सुधांशु जैन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा अन्य समेत अन्य सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में शहर को सात जोन में बांटकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । असामाजिक तत्वों के कारण जुलूस में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पूरे रूट में लगे सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। जुलूस गांधी मैदान मानगो से शुरू होकर, आम बगान पहुंचेगा वहीं धातकीडीह में समाप्त होगा।
इस मौके पर *जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूस की समाप्ति के उपरांत अनुमति के पश्चात ही स्थल छोड़ेंगे। उन्होने कहा कि लगभग 70-80 हजार लोगों के जुलूस में शामिल होने की संभावाना है, ऐसे में प्रशासनिक दृष्टिकोण से क्या सतर्कता बरतनी है इसपर विशेष ध्यान देंगे । धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, बैरिकेडिंग प्वाइंट एवं ड्रॉप गेट को लेकर उन्होने जरूरी दिशा निर्देश दिए । किसी भी प्रकार का भारी वाहन के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी, डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है । कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा वहीं सीसीआर से सभी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
*वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार* ने कहा कि जितने भी संवेदनशील जगह हैं, वहां पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देंगे । जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वे ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, अगर उनमें से कोई अनुपस्थित रहेंगे तो तत्काल जानकारी दें जिससे संबंधित स्थल पर दूसरे अधिकारी की ड्यूटी लगायी जा सके। जुलूस में भड़काऊ गीत पर रोक लगायी गयी है। अग्नेयास्त्र ले जाने पर भी प्रतिबंध है। बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल और लाठी बल की तैनाती रहेगी, अग्निशमन की व्यवस्था की गयी है ।