जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में डीआरडीए की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में डीआरडीए की मासिक समीक्षा बैठक किया गया।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया की सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को भी पूर्ण करेंगे।
मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में 5-5 योजनाऐं संचालित करें एवं ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों का पलायन ना हो।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाओं को मनरेगा के कार्यों में अधिक से अधिक जोड़े ताकि महिलाएं स्वालंबन की ओर बढ़ सके।
उपायुक्त द्वारा लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही कहा की मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी पेंडिंग ना रखे भुगतान ससमय हो इसके लिए पहल करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की दिए गए लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें साथ ही निर्देश दिया गया कि जो पीएम आवास योजना पूर्ण हो गई हो उसकी देय राशि लंबित नहीं रखें।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी, मनरेगा पीओ श्रीमती पूनम कुमारी,पीएम आवास पीओ एवलिन हासदा, एपीओ श्रीमती रानी झा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।