जामताड़ा जिला से खो खो खेल की टीम बच्चे और बच्चियां धनबाद जा रहे हैं। जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर हरी मोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए सभी खिलाड़ियों जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामना के साथ अपनी ओर से खेल का जर्सी देकर धनबाद के लिए विदाई किया गया। जामदारा में खेल की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जामताड़ा में सभी प्रकार की प्रतिभा मौजूद है। प्रतिभा को निखारने की जरूरत है खेल से मेरी रुचि हर समय रही है जामताड़ा जिला के खेलों को जिस मुकाम तक पहुंचाना है मेरी पूरी प्रयास हर संभव रहेगी।दीपक दुबे और पूरी टीम मौजूद थी|