जमशेदपुर की जनता को अंतर्राजीय बस पड़ाव (ISBT) का सौगात देने पर मंत्री परिषद की स्वीकृति मिली स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस पर खुशी जाहिर की
“हृदय रोगों से बचने के लिए हमें अपने खान पान पर घ्यान देना होगा : स्वास्थ्य मत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जमशेदपुर की जनता को अंतर्राजीय बस पड़ाव (ISBT) का सौगात देने पर मंत्री परिषद की स्वीकृति मिली है,जुड़को ली. द्वारा लोक निजी भागीदारी नीति के अनुसार जमशेदपुर ISBT का विकास किया जायेगा,NH 33 पर कुल 13.7 एकड़ में से 7.37 एकड़ में ISBT,3.81 में WRD ऑफिस,शेष पर कमर्शियल सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि इससे एक तरफ मानगो में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी, शहर में भारी और बाहरी बसों का परिचालन बंद होगा, मानगो के लोगों को रोजगार मिलेगी और प्रदुषण भी कम होगा।
Run for heart
“हृदय रोगों से बचने के लिए हमें अपने खान पान पर घ्यान देना होगा : स्वास्थ्य मत्री बन्ना गुप्ता
हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। हार्ट अटैक आज के दौर में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन चुका है इसलिए यह दिन हृदय रोगों के जोखिम को कम करने के लिए निवारक उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
विश्व हृदय दिवस पर राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इकोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया जिसे स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखा कर राजेन्द्र पार्क से रवाना किया।
इस से पहले माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “हृदय रोगों से बचने के लिए हमें अपने खान पान पर घ्यान देना होगा क्योंकि हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं और आज की युवा पीढ़ी इस से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं।”
स्वास्थ्य मंत्री ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करने पर भी जोर दिया।
डॉ प्रकाश कुमार, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी ने मौके पर कहा की आज का तनाव भरा माहौल और जीवनशैली हृदय रोग का एक बड़ा कारण है जो युवाओं को प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने कहा, “सभी जागरूक हो और अपने दिल का ख्याल रखें।”
डॉ विनीत महाजन, विभागाध्यक्ष, CTVS ने कहा की दिल को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को तम्बाकू, धूम्रपान एवं नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रो (डॉ) विवेक कश्यप, प्रभारी निदेशक; डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, चिकित्सा अधीक्षक; डॉ शैलेश त्रिपाठी, उप चिकित्सा अधीक्षक और अन्य विभागों के डॉक्टर मौजूद थे।
मैराथन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन के आयोजन में कार्डियोलॉजी विभाग, CTVS विभाग, रिम्स इकोलॉजिकल सोसाइटी डॉ राजीव डॉक्टर विकास जेडी प्रेसिडेंट रामेश्वर, नवीन, हिमांशु ,प्राची ,नीतू आकांक्षा, रविकांत ,उदय, अभिजीत जफर, SOTTO की अहम भूमिका रही।
MARATHON के वक्त बच्चों मे उत्साह को बरकार रखते हुए उन्हें ग्लूकोज, पानी और फूड पैकेट भी प्रदान किया गया