पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत भाजपा बिरसानगर मंडल ने लगाया कोविड बूस्टर डोज शिविर, 255 लोगों ने लगाया टीका
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती तक भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों में कोरोना से बचाव हेतु बूस्टर डोज शिविर लगाया गया। भाजपा बिरसानगर मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के के नेतृत्व में जोन नंबर 5 स्थित हेल्थ केयर सेंटर में बूस्टर डोज शिविर आयोजित की गई। जिसमें कुल 255 लोगों ने लाभ लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिविर में आये लोगों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि सभी के सामूहिक सहयोग व सावधानी से कोरोना जैसी महामारी पर देश ने जीत हासिल की है। लेकिन अभी हम पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कोरोना से पूरी तरह रोकथाम के लिए सभी नागरिक बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा निर्देशित सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये भाजपा कार्यकर्ता नर सेवा नारायण सेवा के कथन को पूर्ण रूप से चरितार्थ कर रहे हैं।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, पवन अग्रवाल, बोलटू सरकार, ज्योति अधिकारी, हेल्थ मनेजर प्रदीप कुमार, श्रीराम प्रसाद, अनूप सिंह, चांदू दास समेत मंडल के पदाधिकारी एवं सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे।