उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान मिला आवश्यक दिशा निर्देश
ससमय खाद्यान्न का राशन कार्डधारियों के बीच वितरण हो, इसे सुनिश्चित करें – उप विकास आयुक्त
आज दिनांक 21.09.2022 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण (माह अगस्त एवं सितंबर), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आहार पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री, पीवीटीजी खाद्यान्न से संबंधित मामले, राशन एवं किरासन का उठाव एवं वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना एवं धान अधिप्राप्ति, पीटीजी डाकिया योजना के तहत ऑनलाइन खाद्यान्न वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, आकस्मिक खाद्यान्न योजना सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंडवार संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई एवं अविलंब एनएफएसए तथा पीएमजीकेआई के तहत खाद्यान्न उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
उन्होंने कहा कि 6 महीने से अधिक अवधि से राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारकों की जांच करें। अयोग्य राशन कार्डधारियों की पहचान कर उनका कार्ड निरस्त करें साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से अधिक सदस्यों वाले राशन कार्ड का सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। वहीं उन्होंने आदिम जनजाति समूहों के लिए पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत अनाज उनके घरों तक ससमय पहुंचाया जाय। उन्हें खाद्यान्न हेतु पीडीएस दुकान न पहुंचना पड़े। बैठक में उन्होंने गोदाम में अनाज की उपलब्धता और स्टॉक पंजी का मिलान करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष की भी समीक्षा की एवं इसका समुचित उपयोग हेतु निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत वितरित वस्त्रों के विरुद्ध राजकोष में जमा की गई राशि की समीक्षा किया गया एवं बताया गया कि ऑनलाइन कुल 1 लाख 61 हजार 591 राशन कार्ड हैं जिसमे कुल 3 लाख 23 हजार 182 धोती/साड़ी का वितरण किया गया है जिसमे 9 रुपए प्रति वस्त्र के दर से 28 लाख 7 हजार 172 रुपए राजकोष में जमा किया जा चुका है।
वहीं आधार सीडिंग में अब तक 6 लाख 93 हजार 297 का आधार सीड किया जा चुका है एवं इसका उपलब्धि प्रतिशत 97.21 प्रतिशत है।
सीएम सपोर्ट योजना अंतर्गत जेएसएफएसएस पोर्टल से प्राप्त कुल 5882 लाभुकों में पीएफएमएस से अप्रूव्ड कुल 5330 लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है।
वहीं बैठक में उप विकास आयुक्त ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति, पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं संचालित दाल भात योजना से माह सितंबर में 5212 लाभुक लाभान्वित हुए हैं।
इस मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी,संबंधित एमओ, गोदाम प्रबंधक, लिपिक श्री दीनदयाल कुमार, श्री राजा राम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
https://youtu.be/FZkVPUz8AGI
*Please watch, subscribe, like, comment & share*