उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता मे जिला पोषण समिति के गठन हेतु आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 12.09.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता मे जिला पोषण समिति के गठन हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में 01 सितंबर 2022 से आगामी 30 सितंबर 2022 तक चल रहे पोषण माह मे सभी विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त द्वारा आयुष विभाग को हर्बल गार्डन/योगा सभी स्कूल/कालेज मे कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग को अनीमिया कैम्प/जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
JSLPS के महिला समूह को THR/VACCINATION मे सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब पड़े चापाकल की मरम्मती का निर्देश दिया गया।
वहीं कृषि विभाग को किचन गार्डन हेतु बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में शिक्षा विभाग को सभी स्कूलो मे अनीमिया पहचान कैम्प एवं सप्ताह मे एक दिन व्यक्तिगत साफ सफाई पर चर्चा का निर्देश दिया गया।
वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो जर्जर हैं उसकी सूची देने का निर्देश दिया गया।
वहीं वन विभाग से सभी केंद्र मे फलदार वृक्ष उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।