Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर दो हज़ार से लेकर ढाई हजार करोड़ रुपए तक की योजना बनाने के दिए निर्देश
    Breaking News Headlines झारखंड

    मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर दो हज़ार से लेकर ढाई हजार करोड़ रुपए तक की योजना बनाने के दिए निर्देश

    Nijam KhanBy Nijam KhanSeptember 12, 2022No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सुखाड़ को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा -सुखाड़ जैसे हालात में खाद्यान्न, पेयजल और पशु चारा की किल्लत नहीं होनी चाहिए

    मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर दो हज़ार से लेकर ढाई हजार करोड़ रुपए तक की योजना बनाने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री बोले- राज्य भर में एक लाख नए कुआं और एक लाख तालाब बनाए जाएंगे

    मुख्यमंत्री ने मनरेगा के तहत कच्चे कार्यों पर लगी रोक हटाने का दिया निर्देश, ज्यादा से ज्यादा मानव सृजन दिवस सृजित किए जाएं

    किसानों, पशु पालकों, श्रमिकों -मजदूरों और ग्रामीणों को राहत देने के लिए तैयारियां तेज

    ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन के लिए हर गांव में पांच- पांच नई योजनाएं शुरू होगी

    श्री हेमन्त सोरेन
    मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में सूखे की स्थिति और उससे निपटने को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की उच्च स्तरीय बैठक की । इस मौके पर उन्होंने राज्य में वर्षापात और फसलों की बुआई की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे से किसानों, पशु पालकों, श्रमिकों -मजदूरों और ग्रामीणों को राहत देने के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ने हर गांव में कम से कम पांच- पांच नई योजनाएं शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि रोजगार सृजन के साथ पलायन को रोका जा सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखाड़ जैसे हालात में खाद्यान्न, पेयजल और पशु चारा की कमी नहीं हो, इस को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को बनाएं और उसका बेहतर क्रियान्वयन के साथ मॉनिटरिंग भी हो।
    इस मौके पर विभिन्न विभागों ने सूखे जैसी हालात से निपटने के लिए बनाई जा रही अपनी कार्य योजना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया ।

    *_संबंधित विभाग समन्वय बनाकर योजनाएं बनाएं_*

    मुख्यमंत्री ने विभागों से कहा कि वे समन्वय बनाकर योजनाएं बनाएं ताकि वे बहुउपयोगी साबित हों। उन्होंने विभागों को सुखाड़ जैसे हालात से निपटने के लिए दो हज़ार से लेकर ढाई हजार करोड़ रुपए तक की योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी योजनाओं की जियो टैगिंग करने का भी निर्देश दिया।

    *_एक लाख नए कुआं और एक लाख तालाब बनाए जाएंगे_*

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में एक लाख नए कुआं और एक लाख तालाब बनाए जाएंगे । इसके साथ युद्ध स्तर पर चापाकल और चेक डैम की मरम्मत की जाएगी।

    *_मनरेगा के तहत कच्चे कार्यों पर लगी रोक हटाने का निर्देश_*

    मुख्यमंत्री ने सुखाड़ के मद्देनजर मनरेगा के तहत कच्चे कार्यों पर लगी रोक को हटाने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण इलाकों में कच्ची सड़कों, तालाब , खेतों में मेढ़, जलकुंड और जल स्रोतों का गहरीकरण इत्यादि का काम शुरू किया जा सके। इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मानव कार्य दिवस सृजित करने का भी निर्देश दिया।

    हर महीने की 5 तारीख तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण सुनिश्चित हो

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सुखाड़ जैसे हालात में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लाभुकों के बीच हर माह की 5 तारीख तक पेंशन वितरण को सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी 31 लाख पेंशनभोगी है और 8 लाख नए आवेदन पेंशन स्वीकृति के लिए मिले हैं।

    5 लाख नए राशन कार्ड जल्द से जल्द जारी करें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे जैसी स्थिति में खाद्य सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । लोगों को अनाज की किल्लत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 5 लाख नए राशन कार्ड जल्द से जल्द स्वीकृत किया जाए। पीडीएस दुकानों से राशन का वितरण हर महीने सुनिश्चित हो। लोगों को राशन आसानी से उपलब्ध हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए।

    मुख्यमंत्री ने ये निर्देश भी दिए

    ● गौ पालकों के लिए योजना बनाएं । इसके अंतर्गत समूह बनाने वालों को गाय -,भैंस उपलब्ध कराएं और दूध की खपत की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि उनकी आय में वृद्धि के साथ दुग्ध उत्पादों की क्वालिटी बनी रहे।

    ● ग्रामीण कृषि उत्पादों को बढ़ावा दें । उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाए ताकि उत्पादकों को उसका उचित मूल्य मिलने के साथ उनके उत्पादों को बढ़ावा भी मिल सके।

    ● सूखे के कारण अगर पेयजल संकट पैदा होता है तो टैंकर अथवा अन्य माध्यमों से पेयजल आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने के लिए व्यवस्था अभी से सुनिश्चित रखें।

    ● विद्यार्थियों के बीच समय पर छात्रवृत्ति वितरित किया जाए।

    ● सभी सरकारी और रैयती तालाबों का गहरीकरण कार्य शुरू किया जाए।

    ● मनरेगा के तहत मानव सृजन दिवस की गति को तेज किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

    ● लघु सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करें ताकि इसकी वाटर स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाने के साथ मछली पालन को बढ़ावा मिल सके।

    ● झारखंड में पर्यटक स्थलों पर रोजगार की संभावनाओं को तलाशें और इसके लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

    झारखंड में कुछ ऐसी है सूखे की स्थिति

    मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि 9 सितम्बर तक राज्य में जो बारिश की स्थिति है, उसके मुताबिक 7 जिलों में सामान्य, 15 जिलों में सामान्य से कम और 2 जिलों में बहुत ही कम बारिश हुई है । कम बारिश का नतीजा है कि धान समय अन्य फसलों की बुआई लक्ष्य की तुलना में काफी कम हुई है।

    उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री श्री बादल, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह ,विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का , वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री अजय कुमार सिंह , खाद्य आपूर्ति विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हिमानी पांडेय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री मनीष रंजन, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबू बकर सिद्दीक, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री केएन झा, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्री प्रशांत कुमार , स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा और कृषि निदेशक निशा उरांव मौजूद थीं।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleजाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
    Next Article उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला पोषण समिति के गठन हेतु आहूत बैठक संपन्न

    Related Posts

    एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ टीम ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

    May 16, 2025

    गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान स्पेशल समर कैंप का दूसरे चैप्टर का हुआ समापन

    May 16, 2025

    अखिल भारतीय पुर्व सैनिक के सक्रिय कार्यकर्ता की पत्नी के गले से सोने का चेन छीनकर भागे बदमाश

    May 16, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ टीम ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

    गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान स्पेशल समर कैंप का दूसरे चैप्टर का हुआ समापन

    अखिल भारतीय पुर्व सैनिक के सक्रिय कार्यकर्ता की पत्नी के गले से सोने का चेन छीनकर भागे बदमाश

    सिविल डिफेंस जमशेदपुर शहर में 12 जगहों पर लगाएगा सायरन घंटी

    रंजीत पांडे पर धोखाधड़ी और झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप , बागबेड़ा थाना की भी एसएसपी से शिकायत

    मानगो डिमना चौक पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी का कांग्रेस ने पुतला फूंका

    भाजपा के नेता और मंत्री लगातार कर रहे सेना और तिरंगे का अपमान,भाजपा शीर्ष नेतृत्त्व मौन : आनन्द बिहारी दुबे

    राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में कार्यक्रम आयोजित

    हिन्दू वीर शिरोमणि पृथ्वी राज चौहान जी का गोविंदपुर के अन्ना चौक पर जयंती मनाया गया

    सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमांडिंग ऑफिसर एम प्रबो सिंह के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम सलामी

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.