उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व/नीलाम पत्र से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न।
राजस्व वसूली में तेजी लाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर मिला आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 08.09.2022 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व/नीलाम पत्र से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से किया गया समीक्षा
बैठक में भू लगान एवं सेस, खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज के लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति, परिशोधन पोर्टल में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन, बिहार भूमि सुधार अधिनियम, 1950 की धारा 4 (एच) से संबंधित विभागीय निर्देश का अनुपालन, अवैध जमाबंदी को रद्द एवं नियमतीकरण, लंबित दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, डीसी, एसी, एसडीओ, एलआरडीसी एवं सीओ के राजस्व न्यायालयों से संबंधित कुल दायर, कुल निष्पादित एवं कुल लंबित मामलों, विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन, भू अर्जन अधिनियम के तहत अर्जित भूमि का दाखिल खारिज की अद्यतन स्थिति, नायकी, गोरैत, ग्राम प्रधान एवं अन्य को सम्मान राशि भुगतान की स्थिति सहित विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण की बारी बारी से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा किया गया।
राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बैठक में उन्होंने भू लगान, सैरात, वाणिज्य कर, विद्युत, उत्पाद, मापतौल, खनन, अवर निबंधन, मत्स्य, नीलाम पत्र, सहकारिता, परिवहन, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, उद्यान एवं कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे राजस्व संग्रहण के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिवेदित माह तक राजस्व वसूली असंतोषजनक है, जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में तेजी लाने हेतु दिशा निर्देश दिया, ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों का शीघ्र करें निपटारा
बैठक में उप विकास आयुक्त ने विभिन्न राजस्व न्यायालयों यथा एसी, एसडीओ, एलआरडीसी एवं सीओ कोर्ट में लंबित वादों के निष्पादन में हो रही देरी के बारे में जानकारी ली एवं शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करें
वहीं समीक्षा के दौरान उन्होंने जाति प्रमाण निर्गत करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए विद्यालयों से समन्वय बनाकर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का प्रमाण पत्र नहीं छूटना चाहिए इसे सुनिश्चित करें।
फसल बीमा योजना का लाभ देने हेतु अधिक से अधिक संख्या में किसानों को जोड़ें
वहीं उन्होंने झारखंड राज्य फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को देने हेतु योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।
गैर मजरूआ खास खाता संबंधी प्रतिवेदन प्रपत्र ए के बारे में समीक्षा कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक में भूमि की अनियमित/ अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लंबित मामलों पर विमर्श कर लंबित मामलों की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वार संबंधित अधिकारियों को नीलाम पत्र अतिशीघ्र दुरुस्त करने, प्रधान, मुंडा, मानकी आदि के सम्मान राशि के भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम,कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम एवं नगर पंचायत जामताड़ा, कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।