शादी के बाद वी (वर्जिनिटी) टेस्ट में लड़की पास नहीं हुई तो उसे ससुराल वालों ने छोड़ दिया. गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने लड़की और उसके घरवालों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. पैसे नहीं दिए तो लड़की और उसके घरवालों को प्रताड़ित किया जा रहा है. मामला भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके का है.
थाना प्रभारी अयूब खां ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में रहने वाली एक 24 साल की युवती का विवाह बागोर में 11 मई 2022 को हुआ था. शादी के बाद
उनके समाज की कुकड़ी प्रथा के तहत उसका वर्जिनिटी टेस्ट किया गया था. इसमें वह पास नहीं हो पाई. उससे पूछताछ में सामने आया था कि शादी से पहले उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसका रेप किया था. इस पर पति, सास ने मारपीट की. इसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से बागोर के भादू
माता मंदिर में समाज की पंचायत बुलाई गई.