नाबालिग लड़की से रेप, फिर पेड़ से लटकती मिली लाश, आरोपी अरमान अंसारी गिरफ्तार
दुमका: झारखंड के दुमका में अंकिता हत्याकांड को लेकर बवाल अभी थमा भी नहीं था, इसी बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। 14 साल की आदिवासी लड़की की पेड़ से लटकती लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक, अरमान अंसारी नाम के शख्स पर यौन शोषण के बाद नाबालिग की हत्या कर पेड़ से लटकाने के आरोप लगे हैं। घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची
घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। आरोपी अरमान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
नाबालिग की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
आरोप है कि गिरफ्तार अरमान अंसारी ने पहले नाबालिग का यौन शोषण किया फिर उसके गर्भवती होने पर पेड़ से लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
सनसनीखेज कांड को लेकर घमासान तेज
वहीं दुमका में इस सन्न कर देने वाले मामले के बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर पलटवार किया है। बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके दुमका की घटना पर हेमंत सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, दुमका से यह खबर खून खौला देने वाली है। आरोप है कि आदिवासी युवती को कल अरमान अंसारी नाम के युवक ने बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है? अरमान की गिरफ्तारी हो गई है। और कितनी आदिवासी युवतियां ऐसे दरिंदों का शिकार होगी झारखंड में?’