जुगसलाई क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला डंडा
B.Ed विभाग के छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस
सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगारों गेट जाम
जमशेदपुर मे समाजसेवी राजेश अग्रवाल को छात्रों के प्रति प्रेम
राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की स्वीकृति प्रदान करते साथ ही राज्य भर मे कर्मचारियों के बीच उत्साह का माहौल:रविंद्र नाथ ठाकुर
करंडीह स्थित कृषि कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया
राष्ट्रीय पोषण माह- 2022जरूरी पोषक तत्व और उनके समृद्ध स्रोत
आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा जुगसलाई क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया जहां अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण किए दुकानदारों से फाइन वसूला गया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जप्त किए जाने की चेतावनी दी गई
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा उपायुक्त के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है जहां पूरे जुगसलाई क्षेत्र मैं अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान से पूर्व दुकानदारों को माइकिंग कर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गई थी बावजूद इसके जिला प्रशासन की बात नहीं सुनने पर अंततः जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जहां पूरे जुगसलाई क्षेत्र में वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई जो दुकान के बाहर अवैध रूप से सड़क का अतिक्रमण किए हुए थे उनसे जुर्माना वसूला गया साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसी गलती करने पर उनके सामानों को जप्त किया जाएगा, जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर यातायात की समस्या उत्पन्न होती है और विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है जिसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा
जेपी यादव कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद
B.Ed विभाग के छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस
द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेन, जमशेदपुर B.Ed विभाग के छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया. जिसका मुख्य अतिथि प्राचार्य| डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. प्राचार्य| द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया. बीएड के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर प्राचार्य| डॉ मुकुल खंडेलवाल को स्वागत किया. प्राचार्य| ने अपने भाषण में कहा सही मार्ग दिखाने वाला ही शिक्षक होता है. शिक्षक के बिना कोई भी शिक्षित नहीं हो सकता है ! इस अवसर पर प्राचार्य| ने अपने शिक्षक को याद करते हुए उन्हें प्रणाम किए. B.Ed के छात्राओं द्वारा विभाग में शिक्षक दिवस के याद में केक काटकर उत्सव मनाया. इस अवसर पर B.Ed के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज एवं बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने भी शिक्षक के महत्व को विस्तार से बताएं. कार्यक्रम में डॉ अपराजिता, डॉक्टर पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, इंदू सिन्हा, डॉक्टर मीनू वर्मा, श्वेता दुबे, प्रियंका कुमारी, प्रेमलता, दीपिका कुमारी, डॉ श्वेता बागडे, माधवी, सरिता उपस्थित थी. इसके अलावा B.Ed की छात्राएं सुरभी गुप्ता, रितिका गोयल, सोनी, रुचि काजल, शेफाली
सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगारों गेट जाम
सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगारों ने कई मांगों को लेकर शनिवार सुबह 6 बजे से प्रभावित विस्तावित समिति के बैनर तले पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो के नेतृत्व में कंपनी गेट जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं कामगार कंपनी गेट पर जमे है और प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. कामगारों का नेतृत्व कर रहे सुधीर महतो ने कहा कि कंपनी प्रबंधन कांड्रा क्षेत्र के विकास के लिए असंवेदनशील रवैया अपना रखा है. आज तक इस दिशा में कोई अहम कदम नहीं उठा रही है. कई बार विभिन्न तरह के विकास के कार्य को पूर्ण करने के लिए कंपनी प्रबंधन को आवेदन दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगों और कामगारों के आवेदन को कंपनी ठंडे बस्ते में डाल देती है. उन्होंने कहा कंपनी अपने सीएसआर फंड के तहत गम्हरिया व अन्य क्षेत्रों में खर्च करती है, किंतु स्थानीय क्षेत्र का विकास करने का वादा कर चुकी कंपनी हमेशा क्षेत्र के विकास की अनदेखी की है. कुछ दिन पूर्व झारखंड के लोकप्रिय और पारंपरिक करम पूजा को लेकर स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम स्थल के जीर्णोद्धार की मांग प्रबंधन से की थी, लेकिन प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जबकि कांड्रा ग्लास फैक्ट्री बंद होने के बाद ग्रामीणों ने अपनी जमीन इस कंपनी के स्थापना के लिए कौड़ियों के भाव दे दी थी. बदले में कंपनी ने कांड्रा और आसपास के समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वायदा किया था. जिससे आज प्रबंधन मुकर गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी की स्थापना से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी थी कि कंपनी लगने से कांड्रा क्षेत्र का विकास होगा सभी को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. लेकिन कंपनी द्वारा कभी भी कांड्रा क्षेत्र का विकास, जमीन दाताओं को नौकरी, पठन- पाठन के लिए स्कूल, चिकित्सा के लिए अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराने का पहल नहीं किया गया. जिसका परिणाम है कि आज कामगारों को मजबूरन कंपनी के गेट पर बैठने को विवश होना पड़ा. इसके अलावा पिछले दिनों दुर्घटना में मृत हुए कामगार मेघनाथ कालिंदी के परिवार को भी अभी तक सेटलमेंट का लाभ नहीं दिया गया. जिससे कंपनी का कामगारों के प्रति उदासीन रवैया स्पष्ट नजर आता है. कंपनी गेट में जमा कामगारों में आक्रोश देखा जा रहा है और उनका कहना है कि जब तक प्रबंधन अपना रवैया स्पष्ट नहीं करता है तब तक कंपनी का गेट जाम रखा जाएगा.
सुधीर महतो (पूर्व जिला परिषद सदस्य)
जमशेदपुर मे समाजसेवी राजेश अग्रवाल को छात्रों के प्रति प्रेम
जमशेदपुर मे समाजसेवी राजेश अग्रवाल के द्वारा लगातार छात्रों मे शिक्षा की अलख जगाने हेतु उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, शनिवार को उन्होंने सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर मे पास के गरीब बच्चों के बिच स्कुल ड्रेस का वितरण किया.
विगत दिनों जमशेदपुर मे आये बाढ़ के बाद से लगातार समाजसेवी राजेश अग्रवाल के द्वारा अकेले ही मानवता की सेवा का कार्य किया जा रहा है, खासकर उनके द्वारा लगातार शहर के विभिन्न स्लम बस्तियों मे पहूंचकर बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, शनिवार को उन्होने सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर मे पहूंचकर पास के स्लम बस्ती के बच्चों के बिच स्कुल ड्रेस का वितरण किया, उन्होंने कहा की लगातार उनका ये प्रयास जारी रहेगा ताकि हर बच्चा स्कूली शिक्षा को ग्रहण कर सके.
राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की स्वीकृति प्रदान करते साथ ही राज्य भर मे कर्मचारियों के बीच उत्साह का माहौल:रविंद्र नाथ ठाकुर
राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की स्वीकृति प्रदान करते साथ ही राज्य भर मे इस मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है इधर राज्य समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में भी झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
1 सितंबर से पुरानी पेंशन योजना की स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा प्रदान कर दी गई है इसे लेकर सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक कर्मचारी राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं इसी क्रम में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का जुटान खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष के सामने हुआ जहां उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी उनकी खुशियों में सिविल सर्जन शाहिर पॉल भी शामिल हुए, इस क्रम में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के लिए आभार व्यक्त के उद्देश्य से आभार पत्र सौंपा गया
रविंद्र नाथ ठाकुर जिला मंत्री
करंडीह स्थित कृषि कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया
झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के बैनर तले कृषि विभाग में संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों ने बकाए वेतन और रिक्त पदों पर बहाल करने की मांग को लेकर करंडीह स्थित कृषि कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कर्मचारी पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों में कृषि विभाग के द्वारा संविदा पर कार्यरत हैं लंबे समय से ही अपनी सेवा दे रहे हैं पिछले 6 से 7 महीने से इनका वेतन लंबित है जिसके कारण इनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, साथ ही कृषि विभाग में कई रिक्त पद है जिस पर इन्होंने समायोजन की मांग की, जानकारी देते हुए कर्मचारी कौशल कुमार ने बताया कि बकाया वेतन की मांग और रिक्त पदों पर इन्हें बहाल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि पिछले बार भी आवाज बुलंद की गई थी पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला इस सरकार से सभी कर्मचारियों को बहुत उम्मीद है उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की कि जल्द से जल्द इनकी मांग पूरी की जाए अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा
कौशल कुमार कर्मचारी आत्मा योजना
राष्ट्रीय पोषण माह- 2022जरूरी पोषक तत्व और उनके समृद्ध स्रोत
• खट्टे फल- विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता हैं।
• हरी पत्तेदार सब्जियां- बीटा कैरोटीन, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर के समृद्ध स्रोत होते हैं।
• सभी मौसमी सब्जियां और मसाले कई सूक्ष्म पोषक तत्वों और एंटीऑक्सिडेंट के लिए जरूरी माने जाते हैं । –
• दही- आंतों के बैक्टीरिया को नियंत्रित करने व उन्हें स्वस्थ्य रखता है।
• फलियां आयरन और जिंक सहित पोषक तत्व प्रदान करती है ।
• बाजरा कई सूक्ष्म पोषक तत्वों और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है।
• मांसाहार आवश्यक अमीनो एसिड सहित पोषक तत्व प्रदान करता है।
• मछली- प्रोटीन, विटामिन / ई और आवश्यक फैटी एसिड का समृद्ध स्रोत है।