भू माफिया के गलती के कारण नगर निगम के द्वारा बनाया गया लाखों का सड़क हुआ खंडित
मानगो के पारडीह ऊपर टोला के हरी मंदिर के बगल में एक भू माफिया के द्वारा लंबी चौड़ी जमीन में फ्लैट निर्माण करने के उद्देश्य लगभग तीस
फीट गड्ढा आज से तीन वर्ष पहले किया गया था । उसके बाद जमीन बिहार सरकार होने के कारण कार्य नहीं हो पाया ।
तीस फीट गड्ढे का दुष्परिणाम यह है की जमीन के बगल में रहने वाली एक विधवा महिला का मकान पूरी तरह नीचे से खोखला हो गया है अगल बगल के मकानों में बड़े-बड़े दरारे पड़ गए हैं । लाखों रुपए से बने नगर निगम का सड़क उस गड्ढे जमीन के कारण खंडित हो गया है । कब किसी की जान चली जाए इसकी गारंटी नहीं है। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुला कर इस जानलेवा परेशानी से अवगत कराया ।
विकास सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ तय किया की जमीन सरकारी है इसलिए स्थानीय लोगों के साथ इस जमीन का भूमि पूजन कर पारडीह ग्राम के लिए एक बड़ा आम लोगों के सहयोग से विवाह मंडप बनाने का काम का शुभारंभ किया जाएगा । घटनास्थल में मुख्य रूप से विकास सिंह, जीवन सिंह देव, नवीन अग्रवाल, नारायण महतो, टेंपो महतो, विजय महतो, बबलू सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे