अमृत महोत्सव के पूर्व संध्या पर निकली अखण्ड भारत संकल्प यात्रा शामिल हुए हजारों लोग
देश भक्ति के जज्बे को सलाम करती है सनातन उत्सव समिति – चिन्टू सिंह
आज दिनांक 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को संध्या 6 बजे अमृत महोत्सव पर बुद्ध मैदान नियर एम एन पी एस स्कूल के सामने से निकली अखण्ड भारत यात्रा जिसमे शामिल हुए हजारों लोग , सनातन उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस यात्रा में रथ, के साथ मा भारती की तश्वीर,शिव-शम्भू, भारत माता की मान चित्र के आलावे कोरोना वारियर्स, ॐ कार के साथ साथ देश पर जवान शहीदों के रूप की प्रतिमा लगी झांकिया आकर्षण का केंद्र रहा इसके आलावे शंकर पार्वती, हनुमान और राम- सीता, लक्ष्मण बन यात्रा की शोभा बढ़ा रहे देश भक्तों ने शहर की सड़कों की शोभा बढ़ा रहे थे । भारी बारिश में देशभक्ति गानों पर थिरकती माताएं बहने और युवा साथी के जोश देखकर मन्त्रमुग्ध हो गया ।
यात्रा साक्ची बुद्ध मैदान से निकला और जुबलिपार्क गेट से बंगाल क्लब होते हुए विटु बाजार से बढ़कर साक्ची बड़ा गोलचक्कर होकर बसन्त सिनेमा श्री हनुमान मंदिर के समीप जय श्रीराम के उद्धघोस के साथ जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय चौक से घूमते हुए पुनः वापस बुद्ध मैदान में समापन हुआ ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने बताया कि देशभक्ति के नाम पर हम युवाओ में एक अलग जोश देखने को मिलता है और इस आयोजन को सफल बनाने में जो भी युवा साथी माता बहने अभिभावक अपना योगदान दिए अपना समर्पण दिए है माँ भारती के प्रति उनकी सच्ची भक्ति को मैं नमन करता हूं अभिनन्दन करता हूं, जो इस बारिश में इस जोश के लिये सनातन उत्सव समिति सदैव आभार व्यक्त करती है और आगे भी युवाओ पे प्रति सनातन उत्सव समिति अपना कर्तव्य निर्वाहन करती रहेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा वाहिनी से रितिका श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी,कृति कुमारी, सुष्मिता सेन,पूर्व सैनिक सेवा परिषद से सुशील सिंह,राजीव सिंह, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, अभय सिंह, प्रवीण प्रसाद, अरूप मल्लीक, रजनीश कुँवर, भाजपा से रत्न महतो, सतीश मुखी, रमेश मुखी,नीतीश कुमार, नमन संस्था से जुगुन पांडेय , महेश मिश्रा, नवीन तिवारी, सुमन कुमार,प्रेम चंद भगत, हिन्दू जागरण मंच से बलबीर मण्डल, ऋषव सिंह, विद्यार्थी परिषद से सोनू ठाकुर,प्रभात शंकर तिवारी,क्रीड़ा भारती से सतनाम सिंह,नरेंद्र मोदी विचार मंच से सुजीत वर्मा, राहुल कुमार, बीरेंद्र वीरेन, राहुल सिंह, समेत अन्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह, राहुल दुर्गे,चुनमुन सिंह, ललित राव, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष सिंह, पीयूष कुमार, लक्की सिंह, साहिल पती सन्नी कुमार, अभय सिंह,समेत अन्य मौजूद रहे ।