बड़ौदा घाट में रक्तदान शिविर 15 अगस्त को स्व बी डी मंडल की पांचवीं पुण्यतिथि पर रेलवे कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर है. मालूम हो कि रेलवे कोऑपरेटिव
सोसायटी बड़ौदा घाट के सहकारिता भवन में रक्तदान शिविर 15 अगस्त 2022 को आहूत किया गया है. लगातार पांचवी बार यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
. शिविर को सफल बनाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है, साथ ही रक्तदान के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शिविर के संयोजक अरुण कुमार ने
बताया कि जल्दी आसपास के क्षेत्रों में घर घर जाकर रक्तदान करने के लिए लोगों से आग्रह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिविर में कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि
वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें . श्री कुमार ने बताया कि 15 अगस्त 2022 को रक्तदान शिविर का प्रारंभ 9.30 बजे सुबह से होगा जो संध्या 5बजे तक जारी रहेगा.