तत्कालीन थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता धनंजय बैठा की मेहनत लाई रंग सोनू मिश्रा को उम्र कैद की सजा
30 अप्रैल 2020 को उलीडीह थाना क्षेत्र में हुई मामूली विवाद के बाद सौरभ कुमार मिश्रा की हुई हत्या मामले की अदालत में आया फैसला सोनू मिश्रा को अदालत ने उम्र कैद की सजा के साथ 65 हजार का जुर्माना भी लगाया
फैसला आने के बाद अदालत परिसर के साथ-साथ उलीडीह क्षेत्र में यह चर्चा हो रहा की तत्कालीन थाना प्रभारी और मामले के अनुसंधानकर्ता धनंजय बैठा के प्रयास से 2 साल से कम समय में यह फैसला आया है ज्ञात हो कि 30 अप्रैल 2020 को सौरभ कुमार मिश्रा अपने घर जा रहा था उसी दौरान सोनू मिश्रा से विवाद हुआ सोनू मिश्रा ने घर जाकर हथियार लेकर वापस आया
और सौरव मिश्रा को गोली मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही सौरभ कुमार मिश्रा की मौत हो गई थी तमाम राजनीतिक दबाव के बावजूद अनुसंधानकर्ता के अनुसंधान ने सोनू मिश्रा को आखिर सजा दिला ही दी इसी की चर्चा आज क्षेत्र में होती रही लोगों की जुबान पर यह बात भी रही कि तत्कालीन थाना प्रभारी धनंजय बैठा बिरसानगर थाना हो या उलीडीह या फिर सुंदर नगर सभी जगह अपनी अमिट छाप छोड़ी है बिरसा नगर थाना क्षेत्र की जनता आज भी उनकी कार्यों की सराहना करते हैं तत्कालीन थाना प्रभारी भूषण कुमार और धनंजय बैठा की जोड़ी ने बिरसा नगर में कई मामले का सफल उद्भेदन भी किया था
अपराधियों पर शिकंजा कसने में माहिर धनजय बैठा को लोग आज भी याद करते हैं कई ऐसे मामले आए जब धनजय बैठा ने दबाव को नजरअंदाज कर निष्पक्ष रुप से अनुसंधान किया जिसका परिणाम भी देखने को कई मामले में मिला है पुलिसिया अनुसंधान सही तरीके से हो तो अपराधियों को सजा मिलनी लगभग तय होती है
सब इंस्पेक्टर धनंजय बैठा वर्तमान में सीतारामडेरा थाना में एसआई है सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भी इन्होंने थाना प्रभारी के निर्देशन में अपराधियों के बीच दहशत कायम करने में सफलता पाई है
राष्ट्र संवाद एक मुहिम चलाएगा जिसमें सभी थाना प्रभारियों की अच्छे कार्यों को दर्शाने का काम करेगा अगले हफ्ते से 1-1 थाना प्रभारी के बारे में आप जाने ——