निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान SDSM सिदगोड़ा के साहिल एवं द्वितीय स्थान DBMS कदमा की पी. ख्याति श्री को
माहव्यापी समारोह के अंतर्गत १० जुलाई को हुई निबंध लेखन
प्रतियोगिता में कक्षा ८ और ऊपर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। विषय *’संत-असंत के लक्षण’ पर, नगर के विभिन्न २८ विद्यालयों के ३२० प्रतिभागियों ने २०० शब्दों में बहुमूल्य और आदर्शवादी ज्ञान के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों के ज्ञान और मनोभावों का मूल्यांकन करने वाले निर्णायक मंडली में अपना बहुमूल्य योगदान दिया :-
१. डॉ. अजय ओझा
२. डॉ. वीणा पाण्डेय
‘भारती’
३. श्रीमती माधवी उपाध्याय
४. श्री अशोक पाठक ‘सनेही’
५. श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’
६. श्रीमती अरुणा भूषण ‘शास्त्री’
७. श्री द्विवेंदु त्रिपाठी
८. श्री कैलाशनाथ ‘गाजीपुरी’
पुरस्कृत प्रतिभागियों की सूची:-
प्रथम – साहिल कुमार सिंह
(SDSM स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा)
द्वितीय- पी. ख्याति श्री
(DBMS इंग्लिश स्कूल, कदमा, BH Area)
तृतीय- १.पीयूष दास
(DAV पब्लिके स्कूल बिष्टुपुर)
तृतीय -२. उत्कर्षिणी मिश्र
(DAVपब्लिक स्कूल NIT, आदित्यपुर)
प्रोत्साहन – १. कुमारी रितिका
(साऊथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा)
प्रोत्साहन – २. तन्वी
(गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को)।