महिला के समर्थन में भाजपा नेता विकास सिंह ने किया उलीडीह थाना पर प्रदर्शन
शहर मे अतिक्रमण हटाओ एवं सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत हटाए जा रहे दुकानों के खिलाफ अब स्ट्रीट वेंडर आंदोलित
राष्ट्र के विकास की आधारशीला बिजली पर आधारित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन
खटीक मोहल्ले के आसपास 2 दर्जन से ज्यादा बने झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया
सावन की तीसरी सोमवारी पर जमशेदपुर के सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा भव्य श्रावण जलाभिषेक यात्रा महोत्सव का आयोजन तैयारियां लगभग पूर्ण
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र निवासी एक महिला जो दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करती है उनके साथी राज मिस्त्री के द्वारा योन शोषण का प्रयास किया जा रहा है,
इसके खिलाफ महिला ने भाजपा नेता विकास सिंह के सहयोग से उलीडीह थाने के समक्ष प्रदर्शन किया.
बताया जाता है की महिला रेजा का काम किया करती है इनके पति ओर दो बच्चे भी है, इनके साथी राज मिस्त्री रहमद के द्वारा इनके साथ गलत कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है ओर उनपर शादी का दवाब बनाया जा रहा है, इसके खिलाफ इन्होने विगत 21 जुलाई को थाने मे लिखित शिकायत की गई थी जिसपर अब तक कोई करवाई नहीं हुई, शनिवार को इन्होने भाजपा नेता विकास सिंह के समर्थन से थाने के समक्ष प्रदर्शन किया, साथ ही त्वरित गिरफ़्तारी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
शहर मे अतिक्रमण हटाओ एवं सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत हटाए जा रहे दुकानों के खिलाफ अब स्ट्रीट वेंडर आंदोलित
शहर मे अतिक्रमण हटाओ एवं सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत हटाए जा रहे दुकानों के खिलाफ अब स्ट्रीट वेंडर आंदोलित हो उठे हैँ, झारखण्ड स्ट्रीट वेंडर यूनियन के द्वारा शनिवार को डिमना चौक मे प्रदर्शन किया गया.
गौरतलब हो की डिमना चौक से लेकर एमजीएम मेडिकल कालेज तक करीब 200 दुकाने है जिन्हे स्ट्रीट वेंडर का लाइसेंस प्राप्त है, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के तहत इन्हे विस्थापित कर दिया गया है, ओर इनके पुर्नवास की कोई वयवस्था नहीं की गई है, यूनियन के महासचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा की इन तमाम स्ट्रीट वेंडरों को लाइसेंस मानगो नगर निगम के द्वारा प्रदान किया गया है, ओर इन्हे सरकारी लोन भी प्रदान किया गया है, ओर अब बिना पुर्नवास के ही इन्हे उजाड़ दिया गया है, जो क़ानून का भी उल्लंघन है, इन्होने कहा की इनके लिए पहले पुर्नवास की वयवस्था की जाये तब इन्हे हटाया जाये.
राष्ट्र के विकास की आधारशीला बिजली पर आधारित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र के विकास की आधारशीला बिजली पर आधारित उज्जवल भारत उज्जवल भविस्य कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के द्वारा देश भर मे किया गया, जहाँ तमाम जिलों के साथ जमशेदपुर मे भी इसका आयोजन किया गया.
जिला मुख्यालय सभागार मे इसका आयोजन किया गया जहाँ जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो, उप विकास आयुक्त समेत तमाम विद्दूत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, देश भर के कई जिलों मे इसका आयोजन किया गया था, जहाँ सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू हुए, इस दौरान देश मे विद्दूत वयवस्था ओर उसके विकास पर चर्चा की गई, वर्तमान समय मे भारत देश सरप्लस विद्दूत का उत्पादन कर रहा है, देश के प्रत्येक गावं ओर कसबों मे बिजली पहुँच चुकी है, अंधेरों मे डूब गावं अब बिजली की जगमगाती रौशनी से जगमगा उठी है, देश के प्रधानमंत्री द्वारा विद्दूत सशक्तिकरण के दिशा मे किये गए कार्यों के फलस्वरूप ही ये संभव हुआ है, आज भारत देश अपने पड़ोसी देशों को विद्दूत निर्यात कर रही है, इन तमाम उपलब्धियों के बाद ओर बेहतर कार्य करने हेतु देश के प्रधानमंत्री सभी से इस कार्यक्रम के दौरान रूबरू हुए.
खटीक मोहल्ले के आसपास 2 दर्जन से ज्यादा बने झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया
जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के निकट थर्ड लाइन को लेकर अतिक्रमण अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित खटीक मोहल्ले के आसपास 2 दर्जन से ज्यादा बने झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया
हालांकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ के महिला पुलिस जवान मुख्य रूप से अतिक्रमण स्थल पर मौजूद थे जहां रेल प्रशासन द्वारा लगभग दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ी नुमा दुकानों को ध्वस्त किया गया, बता दे थर्ड लाइन को लेकर लगातार रेल प्रबंधन द्वारा रेलवे ट्रैक के निकट रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसी क्रम में यह अभियान जारी है, वही जानकारी देते हुए आर पी एफ ओ सी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी है जो कि रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कारी कब्जा कर रखे हुए थे इस वजह से यह अभियान थर्ड लाइन को देखते हुए चलाया जा रहा है जिसमें दो दर्जन से ज्यादा सॉफ्ट इंक्रोचमेंट को हटाया गया
संजय कुमार तिवारी आर पी एफ ओसी
सावन की तीसरी सोमवारी पर जमशेदपुर के सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा भव्य श्रावण जलाभिषेक यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है.
इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान मंदिर कमिटी के सदस्यों ने दी, इन्होने कहा की यात्रा मे 25 हजार के करीब शिव भक्त शामिल होंगे, वहीँ सूर्य धाम परिसर को कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सुसज्जित किया जा रहा है,
वहीँ देवघर के तर्ज पर यहाँ श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अर्घा लगाने का कार्य किया गया है, वहीँ सभी के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, ये तमाम कार्य मंदिर कमिटी के संरक्षक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के देख रेख मे संपन्न हो रहे हैँ.