*शिक्षा के बिना जीवन अंधकार मय है:महाबीर मुर्मू*
आज दिनांक 29/7/22 को जमशेदपुर बारीडीह मोहरदा संथाल बस्ती राजकीय प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 5 क्लास तक के छात्र छात्राओं के बीच में पाठ्य सामग्री जिसमें कॉपी,पेंसिल,स्केल,रबर, सफनार, एवम बिस्कुट का वितरण झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू के द्वारा किया गया
इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने छात्र,छात्राओं से कहा आप सभी भारत देश एवम झारखंड राज्य के भविष्य हो और आने वाले दिनों में आप से पढ़ लिख कर अच्छे पदाधिकारी बने डाक्टर इंजीनियर बने और जनता की सेवा करें
इस अवसर पर सहायक अध्यापक शिक्षिका मालती गोप, शिक्षक जितेन गोप, झामुमो युवा नेता सुरज गौड़,समाजसेवी रामावतार शर्मा, जवाहर शाह, काशीनाथ प्रधान,मनोज तांती,पवन प्रधान, अभिलाष गौड़, सृष्टि गोप,आनंद त्रिया आदि उपस्थित थे!