बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी ग्राम के एक व्यक्ति घर से निकले पुनः वापस नही लौटने पर परिजन काफी खोजबीन किया नही मिलने पर थाने में किया शिकायत।इस मामले में लापतः34वर्षीय व्यक्ति नवराज शुक्ला के परिजन इंद्र कुमार शुक्ला ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि नव राज शुक्ला ने पटना के झुनझुन वाला पटना के यहाँ 5वर्षो से मार्केटिंग का काम किया करता था जो रोज की भांति 8जुलाई को अपने घर वारी से अपनी मोटरसाइकिल बीआर01ck5812 न0से तेघरा जाने के लिये निकला तथा दलसिंहसराय से फोन द्वारा कुरियर रिसीव कर 12बजकर 17मिनट पर बात किया तथा उसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया।उन्होंने उसके मालिक पर ही पूर्व से मनमुटाव रहने की शिकायत करते हुए खोजबीन करवाने की मांग किया है