चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : बुधवार को मनरेगा भवन के सभागार में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि शांति रूप से बकरीद मनाए किसी तरह का कोई शिकायत हो तो प्रखण्ड प्रशासन को सूचना दे निश्चित रूप से कारबाई की जाएगी , वही सीओ वीणा भारती ने कहा कि बकरीद को भाईचारा और शांति से मनाए किसी तरह का परेशानी हो तो प्रखण्ड प्रशासन को सूचित करें और अपवाह से बचें। वही थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी वाट्सएप गुरूप में गलत मेसेज नही फैलाऐंगे पहले पता करेगे की आखिर हकीकत क्या है अगर गलत रूप से मैसेज फैला कर अपवाह फैलाने की कोशिश करेगें तो पुलिस सख्त करवाई करेगी ।मौके पर मुखिया मुन्ना सहनी , मुखिया सुनील राय , मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी ,सरपंच प्रतिनिध मो.बसर, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा ,सीपीआई अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान, पूर्व जिला पार्षद रामस्वार्थ साह, आदि उपस्थित थे।