बेगूसराय :यह वही उलाव सावित्री हाई स्कूल है जिसको फर्जी दस्तावेज बनाकर भू माफियाओं ने अपने कब्जे में कर के ताला लगा दिया था और एआईएसएफ ने भू माफिया,जिला प्रशासन,हाई कोर्ट से संघर्ष करके इस सावित्री हाई स्कूल के ताले को खुलवाकर बच्चे के हवाले किया था और आज उस सावित्री हाई स्कूल में जो पढ़ाई हो रही है वह एआईएसएफ के संघर्ष का परिणाम है। उपयुक्त बातें सावित्री हाई स्कूल के मैदान के बंदोबस्ती के आदेश के विरोध में अंचलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा और जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने कहा कि जिले में खिलाड़ियों के लिए मैदान का काफी अभाव है, खिलाड़ी खेलने के लिए,दौड़ने के लिए विभिन्न योगिता,सेना प्रतियोगिता में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ के लिए भटकते हैं और जहां खिलाड़ी इस मैदान में कुछ कुछ तैयारी करते हैं उसकी बंदोबस्ती की अधिसूचना निंदनीय है जिसके खिलाफ आज हमारा संगठन अधिसूचना निकालने वाले अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करने आया है अगर वह बंदोबस्ती की अधिसूचना वापस नहीं लिया गया तो आगे आने वाले दिनों में हमारा संगठन जिले भर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही बेगूसराय जिला प्रशासन की होगी।
एआईएसएफ जिला संयुक्त सचिव विवेक कुमार ने कहा कि जिला अधिकारी,जिला पुलिस अधीक्षक खेल के शौकीन हैं, हमारा,संगठन,जिलाधिकारी,जिला पुलिस अधीक्षक से अपील करता है जब तक उलाव सावित्री हाई स्कूल के जमीन पर स्कूल केलिए अपना कंस्ट्रक्शन नहीं बने तब तक खिलाड़ियों को खेलने के लिए वह मैदान छोड़ दें।
खिलाड़ियों के सम्मान में हमारा संगठन हर संभव लड़ाई लड़ने को तैयार है।
ज्ञात हो कि उलाव सावित्री हाई स्कूल के मैदान में दशकों से खिलाड़ी बड़े-बड़े खेल का आयोजन करते आ रहे हैं।
सेना की तैयारी करने वाले एक्सरसाइज करने वाले वह रोज खेलते हैं,लेकिन इस मैदान की अंचलाधिकारी द्वारा बंदोबस्ती की सूचना मिलते ही आज दिनांक 4 जुलाई 2022 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय अंचल परिषद के बैनर तले अंचल मंत्री भोला कुमार के नेतृत्व में अंचलाधिकारी को घेरने पहुंच गए।इस बाबत एआईएसएफ नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज ने स्कूल के प्राचार्य से इस संबंध में बात किया तो प्राचार्य ने साफ कहा कि मैं स्कूल का हेडमास्टर हूं और मैं चाहूंगा तो स्कूल को भी बेच दूंगा कोई डीईओ, विधायक,सांसद मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।आंदोलन के दौरान छात्र मौजूद रहे मोहम्मद आसिफ अंकित भोला विमल आजाद राहुल मोहम्मद दानिश मोहम्मद इन ताज शाहरुख राहुल जितेंद्र महेंद्र आनंद चंदन विनोद आदि थे।