बेगूसराय : राष्ट्रीय लोजपा की एक बैठक पोखरिया स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष निशा कुमारी की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में मुख्य रूप से 9 जुलाई को शहर स्थित चित्रगुप्त भवन में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान चलाने का पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निशा कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा का जिला कमिटी और सभी प्रकोष्ट की कमिटी का गठन कर लिया गया है साथ ही प्रखण्ड में प्रखण्ड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष भी बना दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को आयोजित सम्मेलन में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होगें ।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता चन्दन शर्मा, दलित सेना के जिला अध्यक्ष दासो पासवान , युवा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह, व्यवसाई प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरंजन सिंह, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपिन कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आजाद सहनी , प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील गोस्वामी , प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे ।