*बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज…*
*जमशेदपुर…केदार प्रजापति बिल्डर के खिलाफ मृतक सुकुमार के परिजनों ने परसुडीह थाना मे मामला दर्ज कराया।*
===================
कल परसुडीह के प्रमथ नगर मे पांच तल्ले बिल्डिंग मे काम करने के दौरान सुकुमार नामक एक मजदूर की पांच तल्ले से गिरकर मौत हो गई थी, वहीं मृतक के परिजन ने आज परसुडीह थाना में पहुंचकर बिल्डर केदार प्रजापति के खिलाफ लापरवाही बरतने,सुरक्षा बेल्ट नहीं दिए जाने आदि का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।….वहीं जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं *पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने कहा* कि ठेकेदार केदार प्रजापति के द्वारा सुरक्षा बेल्ट मुहेया नहीं कराने और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है इस बिल्डिंग की नक्शा की भी जांच होनी चाहिए।