भगवानपुर ,बेगूसराय : बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में करीब 11 वर्षीय विकलांग मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां जगदीशपुर निवासी थाने में आवेदन देकर बताया है कि 26 जून के शाम में मैं अपनी पुत्री के साथ अपने दरवाजे पर बैठी थी, इसी क्रम में ग्रामीण रामप्रकाश महतों के पुत्र करीब 30 वर्षीय रौशन कुमार महतों मेरी विकलांग पुत्री को गोद में लेकर खेला रहा था, इस दौरान मैं बाथरूम चली गई। जब मैं बाथरूम से आई तो मेरा छोटा लड़का नीरज कुमार बताया कि रौशन कुमार महतों ने मेरी पुत्री को कुछ कर दिया है, वह खून से लथपथ थी। इतने में रौशन भाग निकला। तत्पश्चात मैं अपनी पुत्री को पीएचसी भगवानपुर इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।इधर सदर अस्पताल में उक्त बच्ची का इलाज चल रहा है । पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इधर उक्त आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने थाने में कांड संख्या 122/22 दर्ज करते हुए आरोपी रौशन कुमार महतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।