युवाओ को बताया अग्निपथ की विशेषताए
जमशेदपुर,20 जून, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ के बारे में मिश्रा कोचिंग इंस्टिट्यूट लष्मी नगर में अध्यनरत छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काफी साहसिक कदम उठाया है। अपने देश को युवा सेना की जरूरत को रेखांकित करते हुए पवन अग्रवाल ने बिन्दुवार अग्नि पथ योजना से किस तरह देश और युवा के लिए जरूरी है इसके बारे में बताया..समझाया..बदलतें दुनिया मे हमे भी बदलना पड़ेगा यह समय की मांग है आज के युवा प्रतिभावान है दुनिया के 30 से भी ज्यादा देशो में इसी तरह की सेना में भर्ती योजना चल रही है। अग्निपथ के माध्यम से हमारे युवाओ में राष्ट्रवाद की भाव के साथ साथ कौशल का भी निखार होगा। चार साल के उपरांत एक नही अनेको रोजगार के द्वार खुलेंगे। इस बात को समझाने का प्रयाश किया गया। पवन ने युवाओ को बताया को उनके जीवन मे अनुशासन का होना अत्यंत जरूरी है जो इस योजना के माध्यम से उनके जीवन इसका लाफ़ प्राप्त होगा। विबिन्न उदहारण के साथ छात्रों को समझाने प्रयाश किया।
इस गोष्ठी के माध्यम से युवाओ ने संकल्प लिया कि वे किसी भी राजनीतिक दल का टूलकिट नही बनने वाले।
इस कोचिंग में अपने उज्जवल भविष्य की तैयारी कर रहे युवाओ के मन मे इस योजना को लेकर काफी प्रशनों का उत्तर दे कर उनको संतुष्ट किया गया।
इस अवसर पर कोचिन के संचालक श्री राजीव मिश्रा, युवा मोर्चा जिला कार्यक़म प्रभारी जोगेन्द्र सिंह सोनू,सूरज कुमार सहित लगभग दो सौ से ज्यादा युवा विद्यार्थी शामिल हुए।