मंझौल में युवाओं ने अग्निपथ योजना का प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्श
मंझौल / बेगूसराय :―केन्द्र सरकार द्वारा सेना बहाली नियमों में तब्दीली को लेकर अग्निपथ योजना लागू किये जाने का सभी जगह सेना की भर्ती में जाने वाले युवा अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित शताब्दी मैदान में युवको ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान युवाओं केन्द्र सरकार , खास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा इस योजना का केन्द्र सरकार अविलंब वापस ले। साथ ही सेना बहाली के साथ युवाओं के रोजगार के लिए बहाली प्रक्रिया की शुरूआत करे। केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार देनें के नाम पर अभी तक फिसड्डी साबित हुई है।प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा केन्द्र सरकार की वर्तमान नीती देश के युवाओं के भविष्य के लिए बिलकुल अनुचित है । इसलिए इस अग्निपथ योजना पर सरकार विचार करे। कुछ युवकों ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले मैंने सेना में भर्ती के लिए दौड़ एवं मेडिकल निकाला लेकिन अबतक लिखित परीक्षा सरकार के द्वारा नही ली जा रही है मेरी सरकार से माँग है कि जल्द से जल्द लिखित परीक्षा लेकर सरकार बहाली प्रक्रिया को पूरा करें । मौके पर सेना की तैयारी करने वाले दर्जनों युवा मौजूद थे ।