महिला वर्ग में जामताड़ा एवं पुरुष वर्ग में दुमका ने जीता टेनिस बॉल क्रिकेट का विजेता खिताब
झारखण्ड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जामताड़ा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय गाँधी मैदान में 10 से 12 जून तक आयोजित “10वीं सीनियर स्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप- महमूद आलम मेमोरियल कप” के महिला वर्ग का विजेता खिताब पर जहाँ मेजबान जामताड़ा ने देवघर को 40 रन की करारी शिकस्त देकर अपना कब्जा जमाया वहीं पुरुष वर्ग में दुमका ने मेजबान जामताड़ा को 6 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में संताल परगना का पूरा दबदबा रहा। सारे खिताब पर संताल परगना का ही कब्जा रहा। पुरुष वर्ग में जहाँ जामताड़ा के विक्की को बेस्ट बैट्समैन का तथा दुमका के बलराम को बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला वहीं दुमका के अंकुश को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दुमका के विशाल को मैन ऑफ द फाइनल मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
महिला वर्ग में जामताड़ा की श्रुति मुंडा को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला जबकि जामताड़ा की परिणीता सिंह को बेस्ट बैट्सपर्सन के साथ ही वीमेन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। देवघर टीम की तनिमा मंडल को वीमेन ऑफ द फाइनल मैच चुना गया। रविवार को खेले गए पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में दुमका ने टॉस जीतकर मेजबान जामताड़ा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जामताड़ा ने निर्धारित आठ ओवर्स की पारी में 47 रन बनाए। जवाब में उतरी दुमका की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। उधर, महिला वर्ग में जामताड़ा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर्स में 62 रन बनाए। जवाब में उतरी देवघर 22 रन ही जुटा सकी। विजेता-उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त जामताड़ा फैज अक अहमद मुमताज़ के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज के हाथों पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक दुबे ने किया। इस अवसर पर झारखण्ड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महासचिव अजय कु. साव,जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डी .डी .भंडारी उपाध्यक्ष सी.बी. तिवारी, उपाध्यक्ष सह टेक्निकल डायरेक्टर सुरजीत झा, देवघर जिला सचिव संजीव झा, दुमका जिला सचिव संदीप कुमार जय, लोहरदगा सचिव सह सहायक तकनीकी निदेशक मो. साकिब आलम, प्रतियोगिता के अंपायर्स में मनीष कुमार सिंह (गोड्डा), मो. एस. शहजादा “सज्जू” (लोहरदगा), राजकुमार महतो (धनबाद) एवं घनश्याम राणा (देवघर), तकनीकी समिति सदस्य अखिल कुमार झा(गोड्डा) एवं दीपू कुमार बाउरी (धनबाद) सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव मनोज सिन्हा ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुख्य रूप से विपिन दुबे , हेमंत झा,भास्कर चांद, राहुल सिंह, प्रवीण झा, सादिक अंसारी इम्तियाज अंसारी , सुनील सिंह, बापी दत्ता ,नवीन डोकानिया, मुकेश यादव ,सोगत माहता, कुंदन राय, राजा सेख अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।