कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों का एक्सपोजर भ्रमण
झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बारीडीह में आज से शुरुआत
सबर एंव आदिम जनजाति के लोगों के सर्वागीव विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार एक अभियान
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति द्वारा वृक्षारोपण
डुमरिया प्रखंड में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर समीक्षा बैठक संपन्न, पदाधिकारियों द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देश
कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट कॉलोनी,बारीडीह में आज से शुरुआत हुई झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित मार्शल आर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप की। इस कैंप का उद्घाटन सुबह 7:00 बजे किया गया। आज से एक हफ्ते ( 7 जून से 13 जून) तक बारीडीह में समर कैंप कराया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन काफी अच्छा रहा। झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद, महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास तथा उनकी पूरी टीम ने अपने अतिथियों आकांक्षा कुमारी (मैनेजर एच आर एम टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन), ममता गोराई (कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट इंचार्ज) श्रवण कुमार (कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट अकाउंटेंट) मिस्टर अमरजीत सिंह राजा (यूथ एक्स प्रेसिडेंट बीजेपी जमशेदपुर)का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें अपनी जेएमटीसी के पहचान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन सभी के द्वारा गुबारा उड़ाकर इस कैंप का उद्घाटन किया गया। बच्चों ने पहले दिन कुछ खास तरह के एक्सरसाइज, वार्मअप और पंचेज किये। काफी बच्चों ने इस समर कैंप में रुचि दिखाई है और इस कैंप में उत्सुकता के साथ में भाग लिया है।
सबर एंव आदिम जनजाति के लोगों के सर्वागीव विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार एक अभियान
पूर्वी सिहंभूम जिले में रह रहे सबर एंव आदिम जनजाति के लोगों के आर्थिक एवं भौतिक रूप से मजबूत करने के लिए एंव उनका सर्वागीव विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सबर एवं आदिम जनजाति को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है। इस कार्य को सुचारू एवं मजबूती से चलाने के लिए उपायुक्त महोदया द्वारा पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया.इसी को क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त महोदया द्वारा वीसी के माध्यम से पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए.
कैंप का मुख्य उद्देश्य है सबर एवं अन्य आदिम जनजाति के लोगों को मुख्य धारा में शामिल करना.
सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजना, बैंक खाता स्वास्थ्य, आवास, आजिविका आदि आछांदित कराना.
*उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं 10 सबर व अन्य आदिम जनजाति के लोगों के लिए भवन एवं सनिनर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधन मे लगने वाली राशि का भुगतान करेंगी. (यह निबंधन राशि कुल राशि ₹110 है. अंशदान ₹100 व ₹10 निबंधन) उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को भी इस मुहिम के साथ जुडऩे का आह्वान किया है.
प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व उनके कार्य एवं दायित्व
उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के दोनों/ बस्तियों में विकास से संबंधित सभी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना।
निदेशक, डी०आर०डी०ए०, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में मनरेगा द्वारा 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना।
सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम
जिले के सभी टोलों/ बस्तियों में सप्ताहिक स्वास्थ्य कैंप कराते हुए मलेरिया, टी०वी०, अनियमिया, टाईफाईड तथा अन्य संक्रमण रोगों का ईलाज कराना। वैक्सिनेशन का कैम्प लगाते हुए शत प्रतिशत वैक्सिन कराना।सबों को मुफ्त ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाना।
उप श्रमायुक्त, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में कैम्प लगाकार मजदूरों का पंजीयन कराना।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी,पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में राशन कार्ड बनवाना एवं शत प्रतिशत लोगों को राशन उपलब्ध कराना।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर उनके प्रति शिक्षा की स्थिति का जांच करना एवं बच्चों को मध्याहन भोजन (मीड डे मील) शत प्रतिशत प्राप्त हो रही है या नहीं यह भी सुनिश्चित करना।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाना तथा गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान देना। इन बस्तियों / टोलों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिनियुक्त सहायिका / सेविकाओं का सघन जांच कर उन्हें प्रतिदिन सबर के क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी पैड एवं दवा तथा कुपोषित बच्चों के लिए मुफ्त न्यूट्रीशन बंटवाना।
जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में भमण कर वनाधिकार पट्टा योजनाओं से अच्छादित करना तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कर रोजगार / शिक्षा हेत सरकारी ऋण उपलब्ध कराना। साथ मुख्यमंत्री सृजन ऋण योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार कराना एवं योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराना।
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में विधवा / वृद्धा/ विकलांग पेंशन शिविर का आयोजन कर पेंशन स्वीकृत कराना ।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में सरकार द्वारा मुफ्त बिजली कनेक्शन से बिजली की व्यवस्था कराना ।
कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर / आदित्यपुर
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में सर्वे कर खराब पड़े सभी चापाकलों का मरम्मति करना एवं जहां आवश्यकता हो वहां नये चापाकल, सोलर पम्प तथा वाटर स्टोरेज की व्यवस्था कराना। साथ ही बिना शौचालयों के घरों में शौचालय का निर्माण कराना।
सभी अंचल पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
अपने क्षेत्र अंतर्गत सबर एवं आदिम जनजाति के लोगों का भूमि से संबंधित मामला, भूमि विवाद, नापी, बन्दोबस्ती एवं आपदा से क्षतिपूर्ति का मामला त्वरित निष्पादन करना।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
अपने क्षेत्र के अंतर्गत सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना.
जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
राबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों के किसानों को कृषि के तकनिकी उपकरणों से अवगत कराना। साथ ही किसानों के फसलों का बीमा भी कराना।
जिला पशुपालन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में बकरी पालन, सूअर पालन, गाय पालन एवं मुर्गी पालन जैसे योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में प्रखण्ड समन्वयक, पंचायती राज द्वारा भ्रमण कराना एवं मूलभूम सुविधाओं से अच्छादित करना।
जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में लैम्पस का अधिष्ठापन कराना एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना।
जिला अग्रणी बैंक, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में प्रत्येक माह बैंकों के द्वारा कैम्प लगाकार सबों का बैंक खाता खुलवाना। जिला खेल पदाधिकारी, पूर्वी सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों/ बस्तियों में खेल-कूद के लिए प्रोत्साहन जगाना तथा खेलने हेतु सामग्रियां उपलब्ध कराना ।
जिला खेल पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में खेल-कूद के लिए प्रोत्साहन जगाना तथा खेलने हेतु सामग्रियां उपलब्ध कराना।
सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में शिक्षानुसार / कौशलानुसार कैम्प लगा कर रोजगार मुहैया कराना ।
प्रोजेक्ट पदाधिकारी, डी०आर०डी०ए०, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में बिरसा आवास एवं अम्बेडकर आवास योजना से अच्छादित कराना। | साथ ही प्रत्येक टोला में फूलो-झानो महिला समूह / महिला स्वयं सहायता समूह बनाना।
ई० डिस्ट्रीक्ट मैनेजर पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में कैम्प लगाकर प्रत्येक लोगों / बच्चों एवं दिव्यांगों का आधार कार्ड बनवाना ।
सभी प्रखण्डवार वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया जाता है कि तिथिवार अपने प्रखण्ड में कैम्प आयोजन कर उक्त कार्य एवं दायित्यों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कैम्प की तिथि
दिनांक परिवार संख्या स्थान
08.06.2022 345 पोटका
15.06.2022 502 पटमदा
22.06.2022 682 बहरागोड़ा
29.06.2022 428 घाटशिला
06.07.2022 336 बोड़ाम
13.07.2022 1012 चाकुलिया
20.07.2022 635 धालभूमगढ़
27.07.2022 572 डुमरिया
03.08.2022 348 मुसाबनी
10.08.2022 164 एवं 07 गोलमुरी-सह- जुगसलाई एवं जमशेदपुर सदर
17.08.2022 घोड़ाबांधा
उपायुक्त के आदेशानुसार सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है जिले में रह रहे 5031 सबर एवं आदिम जनजाति के परिवार जहां भी निवास कर रहे हैं, उन इलाकों में जाकर सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना व सरकार की परिसंपत्ति का वितरण को सुनिश्चित करेंगे.
इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम, एडीसी, डीएसओ, डीईओ, डीओ, सभी बीडीओ, सीओ समेत सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस बैठक में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (9 जून) को प्रखंडों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति द्वारा वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के दूसरे दिन आज दिनांक 7 जून 2022 , दिन मंगलवार को पूर्वाहन 8:30 बजे से जमशेदपुर के बारीडीह ट्यूब कॉलोनी स्थित काली पूजा मैदान में झारखंड बिहार की एक अग्रणी सामाजिक संगठन सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्षा एवं शहर की जानी -मानी समाजसेवीका रानी गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी बारीडीह संस्थान की प्रमुख ब्रम्हाकुमारी बहन राजकुमारी ने पहुंच कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए स्वयं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका रानी गुप्ता ने औषधीय पौधा देखकर मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारी बहन राजकुमारी का अभिनंदन किया । वृक्षारोपण के दौरान मुख्य रूप से फलदार एवं औषधीय पौधा लगाया गया। वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारी बहन राजकुमारी ने वर्तमान समय में प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्षारोपण की उपयोगिता और महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा -आज समय की पुकार है कि हम सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने आस पास वृक्षारोपण के लिए आगे आकर हर वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं ताकि हम अपनी मां समान पृथ्वी और जीवनदायिनी पर्यावरण कि सही रूप से रक्षा कर पाएं अन्यथा प्रकृति संतुलन दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है यदि आज भी हम सचेत नहीं हुए तो प्रकृति आने वाले समय में अपना विकराल विध्वंस कारी रूप में आकर मानव समाज के अस्तित्व को तबाही कर डालेगी ।अतः अभी भी समय है हम सभी सचेत हो जाएं । हम सभी को आने वाले प्राकृतिक खतरों से सजग होने की आवश्यकता है साथ ही सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए वृक्षारोपण के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर अपनी मां समान पृथ्वी की रक्षा करना हम सबों का सर्वोपरि दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन – समाजसेविका रानी गुप्ता ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन – मीरा झा ने दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से तारा कुमारी, जसवीर कौर, पीयूष अग्रवाल, लीना दत्ता , अमित श्रीवास्तव पूनम देवी के अलावा काफी संख्या में सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे साथ ही काली पूजा समिति के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति बनाए रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
डुमरिया प्रखंड में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर समीक्षा बैठक संपन्न, पदाधिकारियों द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देश
आज दिनांक 07.06.2022 को डुमरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्षता में मनरेगा,पेंशन,15वें वित्त आयोग, आवास योजना का समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें *मनरेगा* के तहत् मानव दिवस का सृजन,संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया। साथ ही पशुधन योजना के तहत् गाय सेड, बॉयलार सेड आदि योजना लेने हेतु निर्देश दिया गया।
*आवास योजना* के तहत् लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया करते हुए पंचातवार लंबित आवासों का समीक्षा किया गया, जिस पंचायत में आवास लंबित अधिक है संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि लंबित आवास को निर्धारित समय पर दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करायें अन्यथा कार्रवाई किया जाएगा।
आज के इस बैठक में *बिरसा मुण्डा पुण्यतिथि* को सफल बनाने विशेष चर्चा किया गया।प्रखंड के विभिन्न स्थानों में निर्धारित कैंप पर आदिम जनजाति को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने हेतु निर्देश दिया गया ।
*सर्वजन पेंशन योजना* के अधीन सभी योग्य व्यक्तियों को दिनांक 08/06/2022 से 1 माह की अवधि तक विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया गया बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास),प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), पंचायत सचिव, जनसेवक, सभी रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।
कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों का एक्सपोजर भ्रमण
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एंप्लॉयमेंट बेस्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट घटक के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले शहरी गरीबों, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं शहरी पथ विक्रेताओं को वांछित ट्रेड में चयन होने के उपरांत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण उपरांत असेसमेंट कार्य पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट से पूर्व उनका एक्स्पोज़र विजिट कराया जाता है। उक्त के आलोक में मैसर्स सांई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के प्रशिक्षणार्थियों का एक्स्पोज़र विजिट नागरमल वस्त्रालय, साक्ची में प्रशिक्षक नमिता कुमारी के मार्गदर्शन में तथा ब्यूटी टेक्नीशियन जाब रोल के दो बैचों का एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम द कैबिनेट सलून एवं स्पा, साक्ची तथा डीसी लांच सैलून एवं स्पा, साक्ची में प्रशिक्षक मधु शर्मा के नेतृत्व में पूरा किया गया। इस एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फैब्रिक के प्रका, फैब्रिक की क्वालिटी, सिलाई के तरीके, उनका रखरखाव एवं संधारण जैसी कलाओं को बारीकी से सीखा। साथ ही ब्यूटी टेक्नीशियन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दुकान की साज-सज्जा प्रयोग में आने वाले हर्बल दवाएं, प्रयोग में लाने वाली विधियां, उपचार करने के तौर तरीके, ग्राहकों के साथ संवाद कायम करना आदि कलाओं को सीखा।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है एवं प्रशिक्षण पूरा करके एसेसमेंट के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। आवश्यकता के अनुसार नियोक्ता प्रशिक्षण केंद्रों का विजिट करते हैं एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का नौकरी के लिए चयन करते हैं।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक्स्पोज़र विजिट को लेकर काफी उत्साह दिखा एवं कुल 90 प्रशिक्षणार्थी एक्स्पोज़र विजिट के दौरान पूरे अनुशासन में रह कर कार्यक्रम पुरा किया।