विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयास से जल्द होगा नाला-प्लास्थली रेलवे लाइन का काम आरंभ, प्रशासन द्वारा किया जा रहा है खाली जगह को भरने का काम
केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार रहने के कारण जनता की मांग को पूरा नहीं कर पाया था:विस अध्यक्ष
निजाम खान
जामताड़ा: बहुत दिनों से नाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की एक मांग थी कि नाला -प्लास्थली रेलवे लाइन पर रेल सेवा चालू किया जाए| ताकि लोगों को आवागमन करने में आसानी हो| रेल लाइन चालू हो जाने से रेल लाइन पर रेल चलने पर लोगों को व्यवसाय करने में भी सुविधा होगी|कई वर्षों बीत गए लेकिन नाला-प्लास्थली रेल लाइन चालू नहीं किया गया| गौरतलब है कि नाला-प्लास्थली रेल लाइन जामताड़ा रेल लाइन से जोड़े जाने पर पश्चिम बंगाल सहित आदि राज्यों में भी लोग आसानी से व्यापार कर पाएंगे |अब लोगों का इंतजार का खत्म |नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नाला-प्लास्थली रेल लाइन का काम जल्द ही चालू होने की कगार पर है | रेल लाइन का काम पूर्ण हो जाने पर पटरी पर रेल चलने लगेगी और नाला विधानसभा क्षेत्र की जनताओं की आवागमन में होगी आसानी, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, लोगों को मिलेगा रोजगार |जनता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार होता है और रोजगार करने के लिए आवागमन भी बहुत जरूरी होता है |बिना आवागमन के रोजगार करना भी असंभव-सा है| ऐसे में अब रेल लाइन चालू हो जाने से लोगों को इस समस्या का समाधान हो जाएगा |नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा लंबे समय से नाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग थी रेल लाइन को चालू किया जाए|लेकिन राज्य में हमारी सरकार नहीं रहने पर मांग को पूरा नहीं किया जा सका था |मैं लगातार रेल लाइन चालू करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मेरा प्रयास को भाजपा के साजिश के तहत कामयाब नहीं होने दिया जा रहा था, ताकि मैं बदनाम हो जाऊं और नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता बरगला जाए|कहा नाला विधानसभा की जनता बहुत होशियार है वह जानती है मुझे किस नेता को चुनना है| ईमानदार -स्वच्छ छवि वाले को चुनना हैं| आखिर नाला विधानसभा के जनता ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए एक विधायक के रूप में मुझे चुना है|मैं अपना इस दायित्व का पालन करने पर प्रतिबद्ध रहूंगा| कहा जल्द ही नाला-प्लास्थली रेल लाइन का काम आरंभ हो जाएगा |प्रशासन इसके लिए खाली जगह को भरने का काम कर रही है |प्रशासन भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं| इसके लिए मैं प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त करता हूं|