जीत के जश्न में एक-दुसरे के मुह मीठा किये समर्थक
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के पालाजुड़ी पंचायत समिति के चुनाव में प्रिया दास को मिली अपार जन समर्थन के बाद निर्वाचित हुई प्रिया दास को समर्थकों के द्वारा बधाई देने का तांता लगा| जिसमें आज कुंडहित मुख्यालय में युवा भाजपा नेता सह समाजसेवी कुन्दन गोस्वामी के अगुवाई में लोगों को मीठा खिलाया गया और एक प्रेस बयान में कुन्दन गोस्वामी द्वारा कहा गया कि जो जीत और हारा दोनों को जन सेवार्थ कार्य करना है तो सारे मत भेद भूलकर समाज व जन कल्याणकारी कार्य करना चाहिए और हर एक अंतिम व्यक्ति का विकास कार्य मे स्वयं को अग्रसारित करना ही लोकतांत्रिक का मूल मंत्र होना चाहिए| मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राजू राय ,विपद भी उपस्थित थे|