अपहरण मामले की ख़ुद निगरानी कर रहे हैं सिटी एस पी
गोलमुरी गोल्फ मैदान मेन गेट के सामने से दो कार पर सवार होकर आये बदमाशों ने टेल्को खडंगाझार राधिकानगर के रहने वाले और रेस्टूरेंट मालिक आकाश कुमार सिन्हा का 60 लाख रुपये के लिये आर्मी की पोशाक पहने अज्ञात बदमाशों ने 27 मई को गोलमुरी गोल्फ मैदान के सामने से अपहरण कर लिया. स्वीफ्ट डिजायर कार व बोलेरो पर सवार आर्मी की ड्रेस पहने आठ बदमाशों ने गोलमुरी गोल्फ मैदान के पास दिन के 12.30 बजे कैची मारकर आकाश कुमार सिन्हा की गाड़ी रोकी और अपने को विजिलेंस का आदमी बताकर चेकिंग करने की बात कही. उसके बाद आकाश को अपनी स्वीफ्ट कार में बैठा लिया. कार में बैठाने के बाद उनकी आंख पर काले रंग की पट्टी लगा दी गयी और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गये.
आर्मी ड्रेस पहने बदमाशों ने विजिलेंस का आदमी बनकर किया आकाश का अगवा
वैसे आकाश कुमार सिन्हा का कहना है कि उन्हें लगा कि वे आदित्यपुर में रखे गये थे. अपहरणकर्ताओं ने उनसे 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी और कहा कि अगर रुपये नहीं मिले तो उनकी हत्या कर दी जायेगी. आकाश ने उनसे कहा कि इतनी बड़ी रकम वे जुगाड़ भी नहीं कर सकते हैं. अंतत: 14 लाख रुपये में सौदा तय किया गया. आकाश ने अपने रिश्तेदारों व सम्बंधियों से किसी तरह 27 मई की रात तक 14 लाख रुपये की व्यवस्था की. योजना के मुताविक 27 मई की रात जुबिली पार्क गेट पर रुपये की डिलिवरी हुई. दूसरे दिन यानि 28 मई को सुबह के 8.30 बजे आकाश को सिदगोड़ा इलाके में छोड़ दिया गया. शिकायत मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण करने और रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आकाश का कहना है कि अपहरणकर्ताओं को वे पहचानते नहीं है, लेकिन देखकर पहचान लेने का दावा करते हैं.
सिटी एसपी की निगरानी में चल रही मामले की जांच
गोलमुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार इन दिनों छुट्टी पर हैं. उनकी जगह प्रभार सम्भाल रहे एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. रुपये डिलिवरी किये जाने की भी पुष्टि हो चूकी है. अपहरणकर्ता कौन थे और वे आकाश पर कब से नजर रख रहे थे? डीटीओ ऑफिस से लौटने के दौरान उनका कहां से पीछा किया जा रहा था. इस बात का पता लगाया जा रहा है. सिटी एसपी द्वारा गठित टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. उन रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे को पता लगाया जा रहा है, जिस रास्ते से अपहरणकर्ता आकाश का पीछा करते आ रहे थे. मुख्य रूप से गोलमुरी गोल्फ क्लब गेट, गोलमुरी मेन रोड, कालीमाटी रोड, सिदगोड़ा, आदित्यपुर आदि जगहों पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामलो को सत्या मानकर उसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इसमे कोई संदेह नहीं कि अपराधी बहुत दिनों से आकाश पर नजर रख रहे थे. सोजी समझी साजिश व योजना के तहत