वट सावित्री पूजा के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल द्वारा चबूतरा का उद्घटान कर बहनो को समर्पितं किया। बिरसा नगर जोन 2 B में इसका निर्माण समाजसेवी रंजन सिंह द्वारा कराया गया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पवन अग्रवाल ने बट सावित्री पूजा के अवसर पर माताओ बहनो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे। इस अवसर पर पवन ने रंजन सिंह को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। चबूतरा न होने के कारण महिलाओ को पूजा करने में काफी असुविधा हो रही थी पूजा के उपरांत पेड़ की परिक्रमा नही हो पा रही थी। जिसके कारण स्थानीय लोगो को काफी दूर पूजा करने जाना पड़ता था। अब उन सारी समश्याओ का समाधान हो गया। पवन ने कहा समाज मे अगर इच्छा शक्ति हो तो कोई कार्य असंभव नही है।
आमसहमति और जनसहयोग से जल्द हो छठ घाट का भी निर्माण कराया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीराम प्रसाद ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष बबलु गोप ने किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री बबलू गोप, बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, ईशांत प्रधान,रंजू झा,तापस कर्मकार,शयामल राही,राहुल कुमार, दिलीप प्रधान, मुख्य रूप से शामिल थे।।