राज्य सरकार की ओर से मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
जिला यक्ष्मा कार्यालय के सौजन्य से टी बी पर एक कार्यशाला का आयोजन
सांसद विधायक ने की 36 योजनाओं का शिलान्यास
भाजपा नेता अभय सिंह के भाई दिलीप सिंह और निर्भय सिंह पर काशी डीह निवासी ने लगाया रंगदारी का आरोप
झारखंड सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि किये जाने का चारों तरफ विरोध
बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला चोरी का आरोप में पिटाई
जुगसलाई स्थित पशुपालन विभाग के भवन एक बड़ी दुर्घटना को अपनी ओर आमंत्रित कर रहा है
गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर सड़े गले अवस्था में शव बरामद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से 13 मई को आदेश भी निर्गत किया जा चुका है. राज्य में तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. इधर जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 27 मई को चुनाव होना है, मगर क्षेत्र में स्थित बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों ने चुनाव के दिन मजदूरों को छुट्टी देने से मना कर दिया है. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने बताया कि उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है, कि इस संबंध में सभी कंपनियों को चुनाव के दिन ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मजदूरों को अवकाश देने का निर्देश दिया जाएगा.
जिला यक्ष्मा कार्यालय के सौजन्य से टी बी पर एक कार्यशाला का आयोजन
25 मई को वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स और जिला यक्ष्मा कार्यालय के सौजन्य से टी बी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों के रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर (RMP) और जिला टीबी कार्यक्रम के सभी स्टाफ मौजूद थे. इस कार्यशाला का उदेश्य RMP की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में टी बी के संभावित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान करना और उन्हें तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर उनकी जांच एवं ईलाज सुनिश्चित करना है. वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा पूर्वी सिंहभूम में अभी तक 150 RMP को टीबी कार्यक्रम से जोड़ा गया है और इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से अभी तक लगभग 1336 टीबी के संभावित मरीजों को फ्री X-Ray के लिए और बलगम जांच के लिए रेफर किया गया है. इनमे से 131टीबी मरीज टीबी पोर्टल पर पंजीकृत किये गये हैं. वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स द्वारा फिलहाल पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंडों में टीबी मरीजों को मुफ्त X-Ray की सुविधा दी जा रही है. जिसका उद्देश्य टीबी की जांच में होने वाली देरी को कम करना है. इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी थे और उन्होंने सभी RMP को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सबकी सहभागिता जरूरी है, और आप सब लोग अपने अपने गांव को टीबी मुक्त करने का संकल्प लीजिये और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सभी टीबी के मरीजों के सफल और पूर्ण ईलाज में मदद कीजिये. इस कार्यशाला में अपर मुख़्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिर पॉल, WHO की डॉ अनुपमा और जल यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुनीता सामंत और वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के राज्य प्रतिनिधि राजीव सिंह भी मौजूद थे.
सांसद विधायक ने की 36 योजनाओं का शिलान्यास
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति मे नगर विकास आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित कुल 36 योजनाओं का शिल्यान्यास बुधवार को किया गया, इस दौरान जिले के सांसद तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने संयुक्त रूप से योजनाओं का शिल्यान्यास किया.
इसमे सडक परिवहन मद से 16 योजना, नागरिक सुविधा मद मे 9 योजना एवं 15 वे वित्त आयोग मद अंतर्गत 11 योजना शामिल है जिसकी कुल लागत लगभग 11 करोड़ 23 लाख की है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे इन योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा, जिसमे सड़कों के कालिकारण, पेबर्स ब्लॉक, नाली निर्माण, छठ घाट सौन्दर्यकरण, वृक्षारोपण, सोलर लाइट समेत कई योजनाएं शामिल है.
भाजपा नेता अभय सिंह के भाई दिलीप सिंह और निर्भय सिंह पर काशीडीह निवासी ने लगाया रंगदारी का आरोप
जमशेदपुर के काशीडीह में घर निर्माण करा रहे गृह स्वामी से भाजपा नेता अभय सिंह के भाई दिलीप और निर्भय सिंह द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं वृद्धा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है पीड़ित 75 वर्षीय पार्वती देवी और उसके पुत्र चंद्रशेखर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग काशीडीह लाइन नंबर 9 होल्डिंग नंबर 255 के वासी है पुरखो से वे लोग वहां वास करते आए हैं 2017 में उनके द्वारा पुराने भवन की जगह नया बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए मानगो के रहने वाले मोहम्मद शागिर को ठेका दिया गया है जिसके बाद से निर्भय सिंह और दिलीप सिंह दोनों घर बनाने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग करते आ रहे हैं नहीं देने पर मजदूरों के साथ मारपीट कर भगा दिया जाता था पर इस तरह का भयादोहन करने से ठेकेदार द्वारा कुछ रुपया इन्हें दी गई लेकिन अब दोनों भाई चंद्रशेखर सिंह से एक फ्लैट या फिर 10 लाख रुपये पिछले कुछ दिनों से मांग करने लगे जिससे इनकार करने पर बुधवार को निर्भय सिंह निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया और सामानों को भी फेंक दिया गया यह देख चंद्रशेखर सिंह की मां पार्वती देवी इस तरह की हरकत करने से मना किया तो निर्भय सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई जो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई चंद्रशेखर इससे पूर्व साकची थाना और झारखंड सरकार से शिकायत की थी लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी का परिणाम स्वरूप आज वृद्धा के साथ मारपीट की है।
झारखंड सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि किये जाने का चारों तरफ विरोध
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि किये जाने का चारों तरफ विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जुगसलाई वासियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए टैक्स वृद्धि पर पुनर्विचार करने की मांग की. प्रदर्शन के क्रम में लोगों ने उपायुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि दो साल कोविड जैसी महामारी से उबर रहे हैं. इसी बीच होल्डिंग टैक्स में वृद्धि कर दिये जाने से लोगों की समस्याएं बढ़ जायेंगी. अत: टैक्स वृद्धि पर पुनर्विचार कर इससे राहत दिलायी जाये. इस दौरान राजन मिश्र, विद्या पाठक समेत अन्य उपस्थित थे.
बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला चोरी का आरोप में पिटाई
बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला काली मंदिर के समीप घर हड़पने को लेकर युवक पर चोरी का आरोप लगाकर हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया वही वद्ध मां की भी पिटाई कर दी गई घायलों के अनुसार से 5 वर्ष से पड़ोस के रहने वाले अनंत मंडल उसके पुत्र चितरंजन मंडल उसकी पत्नी शिखा देवी और राजू मंडल इनके घर को हड़पना चाहते हैं जिसको लेकर तरह-तरह का आरोप लगाकर विवाद और मारपीट की जाती है बीती रात 8:00 बजे आरोपियों द्वारा छत से इनके घर में प्रवेश किया और राहुल शर्मा के कमरे में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाते हुए हथौड़ा से हमला कर घायल कर दिया इसी बीच उसकी मां शकुंतला देवी बीज बचाओ करने गई तो उसकी भी पिटाई कर दी जिसके बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर दिया जाए वहीं घायल राहुल शर्मा और उसकी मां शकुंतला देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना में शिकायत करने के बावजूद आरोपी को थाना बुलाकर कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया इससे प्रतीत होता है बागबेड़ा थाना की पुलिस आरोपियों के साथ सांठगांठ कर मामला को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही ह
जुगसलाई स्थित पशुपालन विभाग के भवन एक बड़ी दुर्घटना को अपनी ओर आमंत्रित कर रहा है
एक तरफ राज्य सरकार द्वारा हर विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपने कार्य को करने के लिए मजबूर है जी हां हम बात कर रहे हैं जुगसलाई स्थित पशुपालन विभाग के भवन की जो एक बड़ी दुर्घटना को अपनी ओर आमंत्रित कर रहा है ऐसे में विभाग के कर्मचारी करें तो करें
हम बात कर रहे हैं जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित पशुपालन विभाग की, जिसका भवन पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि बाहर से मानो यह किसी भूत बंगला से कम नही, दीवार के हर कोने में बड़े-बड़े वृक्ष अपना जड़ पसार चुके हैं, भवन के अंदर कार्यरत चिकित्सक और कंपाउंडर जान हथेली पर लेकर काम करने को मजबूर है अगर हम पशु पक्षियों का इलाज कराने आ रहे लोगों की बात करें तो उन्हें भी हर पल डर सताता रहता है की ईलाज के दौरान कहीं कोई हादसा ना हो जाए
भवन की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि बरसात के दिनों में घुटनों तक पानी जम जाता है बिजली की बात करें तो भवन में बिजली भी नहीं है अंधेरे में ही चिकित्सक और कंपाउंडर को अपना काम करना पड़ता है, एक तरफ जर्जर भवन दूसरी तरफ भवन में चूता पानी और तीसरी तरफ अवरुद्ध बिजली व्यवस्था कई परेशानियों को जन्म देती है बावजूद इन परेशानियों को झेलते हुए चिकित्सक और कंपाउंडर अपने कार्य को कर रहे हैं भवन में पदस्थापित कंपाउंडर मदन प्रसाद बताते हैं कि वर्षों से स्थिति जस की तस बरकरार है कई बार संबंधित विभाग को पत्राचार भी किया गया पर कोई हल नहीं निकला उन्होंने कहा कि वे सरकारी कर्मचारी है और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है भले ही जान जोखिम में डाल कर ही क्यों ना करना पड़े, उन्होंने बताया कि भवन इतना जर्जर हो चुका है कि टूट टूट कर प्लास्टर नीचे गिर रहा है, जो किसी भी समय जानलेवा हो सकता है
समय-समय पर संबंधित विभाग की नींद खुलती है और विभाग के पदाधिकारी भवन का फोटो खींचकर लेकर जाते हैं और फिर उसे डाल दिया जाता है ठंडे बस्ते में, स्थानीय मनोज मिश्रा बताते हैं कि किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस स्थिति से कोई मतलब नहीं है डॉक्टर और कंपाउंडर जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है दीवार गिर सकती है पदस्थापित चिकित्सक और कंपाउंडर के अलावा मुख्य मार्ग से आने जाने वाले राहगीर भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं पर विभाग को इससे कोई मतलब नही है जो विभाग के उदासीन रवैया को दर्शाता है
जो स्थिति उत्पन्न हुई है ऐसे में बहुत जरूरी है कि जल्द से जल्द विभाग भवन को चुस्त-दुरुस्त करें या फिर इस भवन को दूसरे भवन में स्थानांतरित करें अन्यथा भविष्य में होने वाले दुर्घटनाओं का ठीकरा विभाग के सर पर ही फोड़ा जाएग
गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर सड़े गले अवस्था में शव बरामद
सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर एनटीपीसी से सौ मीटर की दूरी पर सर्विस रोड से सटे एक नाले से मंगलवार को एक सड़े गले अवस्था में शव बरामद किया गया. शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है, कि शव की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है, और उसमें से बदबू भी आ रहा है. शव के हाथ और पैर में नायलॉन का रस्सी बंधा हुआ मिला. आशंका जताई जा रही है, कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को लाकर यहां फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
हरविंदर सिंह (एसडीपीओ)