पर्यवेक्षक एवं सहायक के रूप में नियुक्त किए गए कर्मियों के डाटा का फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया
जामताड़ा: राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 25 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के निमित्त चतुर्थ प्रखंड के प्रखंड जामताड़ा ,नाला एवं कुंडहित के 711 मतदान केंद्रों के लिए 50 मतगणना टेबल हेतु मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक के रूप में नियुक्त किए गए कर्मियों के डाटा का सामान्य प्रेक्षक अखिलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जामताड़ा,कुंडहित बीडीओ श्रीमान मरांडी, फतेहपुर बीडीओ मुकेश बाउरी तथा नाला बीडीओ कौशल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।