बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक अजनबी ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी. केआईए के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 3:30 बजे एक एयरपोर्ट पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने सिर्फ इतना कहा कि बम धमाका होगा और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल और पॉइंट्स पर कड़ी चेकिंग हो रही है. अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. पुलिस अज्ञात का पता लगाने का प्रयास कर रही है.केम्पागौड़ा एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि सीआईएसफ और पुलिस ने शुक्रवार सुबह 7 बजे तक पूरे परिसर की गहन जांच की. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस इसे फर्जी थ्रेट कॉल मानकर चल रही है, फिर भी एहतियात और निगरानी बरती जा रही है.