जमशेदपुर के घाटशिला थाना अंतर्गत एनएच 33 पर फुलडुंगरी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार श्रीनाथ गंभीर रूप से घायल
जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन की ओर से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित ट्यूब कंपनी के समीप मंगलवार को एक और सड़क हादसा
सरायकेला- खरसावां जिला में मंगलवार को वन विभाग एक्शन में
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट से अज्ञात शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन की ओर से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया आयोजित इस कैंप में 350 बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के संपन्न परिवार के बच्चों सहित स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को भी शामिल किया गया है कैंप में शामिल सभी बच्चों की उम्र 4 से 12 रखी गई है 15 दिनों तक चलने वाली इस कैंप में बॉडी फिटनेस संगीत खेल और व्यायाम के अलावा अन्य एक्टिविटी के बारे में जानकारी देते हुए सिखाया जाता है इस कैम्प की सबसे खास बात है कि स्लम एवम आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के बच्चों को पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है और सभी बच्चों को पोशाक और प्रतिदिन नाश्ता दी जाती है वहीं 15 दिन के इस सम्मर कैम्प में 1 दिन सभी बच्चों को शहर के किसी एक पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाता है वही कैंप के अंतिम दिन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है साथ ही एसोसिएशन का यह प्रयास रहता है कि जो बच्चे किसी एक्टिविटी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें एक स्टेज भी प्रदान की जाती है एसोसिएशन का उद्देश्य है की बच्चों के अंदर की कला को कैंप माध्यम से उन्हें निखारा जाए ताकि भविष्य में वे भी कुछ बेहतर कर सकें।
..सरोज सिंह संस्था के सचिव
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित ट्यूब कंपनी के समीप मंगलवार को एक और सड़क हादसा
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित ट्यूब कंपनी के समीप मंगलवार को एक और सड़क हादसा हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया है. घायल की क्षतिग्रस्त बाईक घटनास्थल पर मौजूद है. घायल की जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि कंपनी के आसपास का इलाका एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से परेशान मुखी समाज के लोगों ने मंगलवार को कंपनी के एचआर को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कंपनी के समीप मूलभूत सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखी समाज के महेश मुखी ने बताया कि आए दिन कंपनी के आसपास सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. ज्यादातर दुर्घटनाएं कंपनी में माल लाने ले जाने वाले ट्रकों एवं लॉरियो से हो रहे हैं. 5 सूत्री ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि एचआर से कंपनी के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, कंपनी के समीप गोल चक्कर के चारों तरफ स्पीड ब्रेकर लगाने, कंपनी के पास आने- जाने वाले वाहनों का स्पीड लिमिट हेतु बैरिकेडिंग करने, कंपनी के समीप सभी बिजली के खंभों पर समुचित लाईट की व्यवस्था करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया एचआर की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो कंपनी गेट के समीप मुखी समाज धरने पर बैठ जाएगा.
सरायकेला- खरसावां जिला में मंगलवार को वन विभाग एक्शन में
सरायकेला- खरसावां जिला में मंगलवार को वन विभाग एक्शन में दिखी. जहां विभाग ने बरसों से वन विभाग के जमीन का अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे अवैध स्क्रैप टाल को ध्वस्त करते हुए लाखों का स्क्रैप जप्त किया है. इस दौरान विभाग ने एक गाड़ी भी जप्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए सहायक वन पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप विभाग के जमीन पर अवैध रूप से स्क्रैप का कारोबार किया जा रहा है, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. हालांकि स्क्रैप माफिया कार्रवाई के दौरान नदारद रहे. इस दौरान भारी संख्या में वन विभाग के सुरक्षाकर्मी एवं आदित्यपुर थाने की पुलिस मौजूद रही. विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को नोटिस भेजा गया है. आदेश मिलते ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वैसे वन विभाग के इस कार्यवाई के बाद वन विभाग का जमीन अतिक्रमण कर मकान और अवैध कारोबार संचालित कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट से अज्ञात शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट से अज्ञात शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
– फिलहाल शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है स्थानीय निवासियों ने बड़ौदा घाट नदी में तैरते हुए शव को देखकर बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी जहां बागबेड़ा पुलिस दल बल के साथ नदी घाट पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी के के झा ने बताया कि 35 वर्षीय अज्ञात शव को स्थानीय लोगों ने देखकर सूचना दी है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की जा रही है उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है साथ ही पुलिस यह भी सुनिश्चित करने में लगी है कि कहीं शव में चोट के निशान तो नहीं पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
केके झा बागबेड़ा थाना प्रभारी
जमशेदपुर के घाटशिला थाना अंतर्गत एनएच 33 पर फुलडुंगरी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार श्रीनाथ गंभीर रूप से घायल
जमशेदपुर के घाटशिला थाना अंतर्गत एनएच 33 पर फुलडुंगरी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार श्रीनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन तेजी से गालूडीह की ओर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना में श्रीनाथ के बेटे को भी चोट आई है. श्रीनाथ चाकुलिया के रहने वाले है और अपने परिवार के साथ बाइक से जादूगोड़ा जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि एक कार ने उनके बाइक को टक्कर मारी. फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.