नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भले ही कोरोना के आंकड़ों में सोमवार को कमी देखने को मिली, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा कर रख दी है। जानकारी के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में जहां दिल्ली में तीन मरीजों ने दम तोड़ा, वहीं, 799 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं। हालांकि, ने मामले रविवार।। के मुकाबले कम दर्ज किए गए हैं। पर इसके पीछे की वजह कम टेस्टिंग को बताया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में पहले जहां 30 हजार के करीब टेस्ट हो रहे थे, अब वो आंकड़ा 16187 पर पहुंच गया है, जो अपने आप में बड़ी गिरावट को दर्शाता है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.94 प्रतिशत चल रहा है। रविवार के आंकड़ों की बात करें तो
दिल्ली में कोरोना के 1422 मामले सामने आए थे, तब टेस्टिंग 26 हजार से ज्यादा रही थी, लेकिन वर्तमान में कम टेस्टिंग होने की वजह से मामले में कम दर्ज किए जा रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहां भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है,जो बहुत चिंताजनक है।
कोरोना की वजह से लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, टेस्टिंग भी कम होना बना चिंता का विषय
Previous Articleमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बचाव में पार्टी खुलकर सड़को पर
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद