लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शासन और प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय कर दी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त संवेदनशील रहने की जरूरत है। सीएम ने निर्देश दिया है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। दरअसल, सीएम ने यह आदेश रमजान, ईद और अक्षय तृतीय जैसे त्योहारों को लेकर आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। सीएम ने सीधे तौर पर कहा कि तहसीलदार, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करना होगा और उच्चाधिकारियों को इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी, सीओ, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त समेत सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का चार मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्वत्यो हार हैं। रमजान का महीना चल रहा है और ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। ऐसे में, वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ सतत संवाद बनाएं।मुख्यमंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने, ड्रोन का उपयोग कर हर स्थिति पर नजर रखने और प्रतिदिन सायंकाल पुलिस बल को पैदल गश्त करने के निर्देश भी दिये।