संतोष चौरसिया की रिपोट
वीरपुर ,बेगूसराय:वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय पर्रा में बिहार दिवस के अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें इंटर पास छात्र विवेक कुमार ने 439 अंक लाकर पंचातय का नाम रौशन किया तो कमलेश कुमार ने 425 अंक लाकर पर्रा गाँव का मान सम्मान बढ़ाया। मेधावी,छात्र,छात्रा,दीपक ,जूली ,अजीत ,प्रदीप ,आशुतोष , अंकुश ,अभिषेक समेत दर्जनों छात्र छात्राओं को डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान श्री मनोज झा और विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री सर्वेश कुमार झा के द्वारा गौरवशाली बिहार का इतिहास बच्चों को बताएं।जबकि विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष निशांत झा ने अपने निजी कोष से मेधावी छात्र छात्राओं को डायरी कलम देकर सम्मानित किया ।मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री हेमंत कुमार के द्वारा की गई मौके पर विद्यालय के शिक्षक नरसिंह ताँती ,श्याम कुमार ,मसूद आलम ,निधि प्रिया ,राजीव कुमार अन्य शिक्षक शिक्षिका के साथ विद्यालय के तमाम बच्चे उपस्थित थे।